India News (इंडिया न्यूज), 80 Year Old Man Wedding With 32 Year Girl : पाकिस्तान में होने वाली अजीबो-गरीब शादियां दुनियाभर में मशहूर हैं। कुछ दिन पहले 6 सगे भाइयों ने एक साथ अन्य परिवार की 6 सगी बहनों से शादी रचाकर खुब चर्चा लुटी थी। अब इसी कड़ी में पाकिस्तान के पंजाब के सरगोधा में एक 80 साल के बुजुर्ग की शादी 32 साल की महिला से करवाई गई है और सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि ये शादी बुजुर्ग के बच्चों ने खुद करवाई है। बुजुर्ग की शादी में 80 बेटे-बेटियां, पोते-पोतियां व नातियों ने भी शिरकत की है।

‘मैं उसपर कोई रहम नहीं करूंगा…’, अपनों की चीखों ने कड़ा कर दिया इस राष्ट्रपति का कलेजा, खूंखार तानाशाह की आई शामत?

पिता का अकेलापन नहीं देखा जा रहा था

वहीं पाकिस्ती मीडिया की माने तो खुद 80 वर्षीय बुजुर्ग के बच्चों ने यह शादी करवाई है। जानकारी के मुताबिक सरगोधा के मुहम्मदी कॉलोनी में रहने वाले चाचा बशीर की शादी बड़े ही धूम-धाम के साथ 32 वर्षीय महिला के साथ करवाई गई है। बताया जा रहा है कि यह शादी खुद उनके बच्चों ने इसलिए करवाई है और इसके पीछे की वजह ये है कि वो बच्चे अपने पिता का अकेलापन नहीं देख पा रहे थे।

यहीं नहीं शादी में मेहंदी समारोह समेत सभी रस्में बड़े ही धूम-धाम के साथ अदा की गई हैं। इस शादी समारोह में 80 वर्षीय दूल्हे के 80 बेटे, बेटियां, पोते, पड़पोते और पड़पोते-परपोतियों ने ढोल की थाप पर खुशी से भांगड़ा डांस भी किया। इस बीच 80 वर्षीय चाचा बशीर भी 32 वर्षीय महिला को अपनी दुल्हन के रूप में घर लाने से बहुत खुश हैं।

पाकिस्तान में ऐसी शादियां कोई नई बात नहीं

पाकिस्तान में ऐसी अजीबो-गरीब शादियां होती रहती हैं। कुछ दिन पहले एक ही परिवार के 6 सगे भाइयों ने दूसरे परिवार की 6 सगी बहनों एक साथ निकाह किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 1 लाख पाकिस्तानी रुपये खर्च करके इस शादी को अंजाम दिया गया। बड़ी सादगी के साथ सारी रस्में अदा की गई थी और सिर्फ 1 लाख पाकिस्तानी रुपये खर्च किए गए थे। इन 6 भाइयों का कहना है कि हम समाज को यह मैसेज देना चाहते हैं कि शादियों में फिजूल खर्ची को बंद करना चाहिए।

पजामे से बाहर आया बांग्लादेश, भारत के BSF जवानों को देख कर दिया अटैक, किस बात की निकाली जा रही है खुन्नस?