India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:भारत से तनाव के बीच जहां पाकिस्तानी नेता अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी विशेषज्ञ भी पीछे नहीं हैं। पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अमेरिका में भारतीय प्रभाव का मुकाबला करने के लिए आकर्षक पाकिस्तानी महिलाओं को अमेरिकियों के पास भेजने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में नजम सेठी ने कहा, “अमेरिका में भारतीय प्रभाव का मुकाबला करने के लिए, अगर हम अमेरिका में भारतीय लॉबी के प्रभाव को कम करना चाहते हैं, तो हमें वहां ऐसी महिलाओं को भेजना होगा जो ‘पब जा सकें’, थिंक टैंक के साथ घुलमिल सकें और अपने आकर्षण का इस्तेमाल कर सकें। वे अपने आकर्षण से अमेरिकी थिंक टैंक को प्रभावित कर सकती हैं”… उनके इस बयान की न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है।
सेठी की धज्जियां उड़ा रही हैं पाक महिलाएं
सेठी के इस बयान के बाद से पाक महिलाए भड़की हुई हैं और सोशल मीडिया पर सेठी की धज्जियां उड़ा रही हैं।कई पाकिस्तानी महिलाओं ने लिखा, हम देश की छवि सुधारने के लिए दिमाग लेकर जाती हैं, न कि आकर्षण बेचने। कुछ ने लिखा, नजम सेठी का दिमाग खराब हो गया है। पाकिस्तानी पत्रकारों और सोशल वर्कर ने इसे शर्मनाक बताया। कहा, हम अभी भी ट्रेडिशनल थिंकिंग से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है यह बयान
हिना जिलानी ने लिखा, यह बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि पाकिस्तान की विदेश नीति की सोच को भी बदनाम करता है। पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक और भारत में राजदूत अब्दुल बासित ने लिखा, कूटनीति में आकर्षण नहीं, विश्वसनीयता, विचार और संवाद मायने रखते हैं। नजम सेठी का बयान पाकिस्तान की विश्वसनीयता और महिलाओं की गरिमा दोनों को ठेस पहुंचाने वाला है। ऐसे समय में जब दुनिया कूटनीति को विचारों और रणनीतियों के आधार पर देखती है, ऐसे बयान पाकिस्तान की कमजोरी और निराशा को ही उजागर करते हैं।