India News(इंडिया न्यूज), Pakistan Army Latest News : पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने 100 से ज्यादा अधिकारियों पर एक्शन लिया है। इस एक्शन के बाद पाकिस्तानी सेना में हड़कंप मच गया है। खबरों के मुताबिक ये सभी अधिकारी पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी थे। इनमें से 35 अधिकारियों को सेना से बाहर निकला दिया गया है। इसी वजह से आर्मी चीफ असीम मुनीर का हंटर इनपर चला है। बता दें कि कोर्ट ने इमरान खान को 14 साल की सजा सुनाई है। खबरों के मुताबिक 9 मई को देश में हुई घटना के बाद असीम मुनीर ने ब्रिगेडियर शोएब के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की थी। इस कमेटी में ये पता लगाना था कि सेना में इमरान खान से सहानुभूति रखने वाले फौजी अफसर कौन-कौन हैं।
100 फौजी अधिकारियों पर गिरी गाज
ब्रिगेडियर शोएब के नेतृत्व में बनाई गई जांच कमेटी में 100 फौजी अधिकारियों को चिह्नित किया गया। पता चला कि इन अफसरों के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अच्छे संबंध थे, क्योंकि पाकिस्तानी फौज की इमरान खान से लगातार बात चल रही थी। आर्मी चीफ को ऐसा लग रहा था कि इमरान खान जेल में रहने के दौरान उनकी शर्तें मान लेंगे और जेल से बाहर निकल आएंगे। इस स्थिति में इन फौजी अफसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी।
हमास के चंगुल से रिहा हुई 3 इजरायली महिलाएं, 471 दिनों बाद अपने परिवार से मिलकर छलका बंधकों का दर्द
खबरों के मुताबिक चिह्नित किए गए अधिकारियों में से 15 फौजी अफसरों को बिना पेंशन के बर्खास्त किया गया है, जबकि 20 फौजी अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है। 50 फौजी अधिकारियों को उनकी गलती न होने के बावजूद सेवानिवृत्ति कर दिए गए हैं। पांच अधिकारियों के खिलाफ उनकी सेवा पुस्तिका में प्रतिकूल रिपोर्ट लगाई गई है और 10 अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई है। इन फौजी अधिकारियों में अनेक रैंक के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।
इमरान खान को सेना का कड़ा संदेश
आर्मी चीफ असीम मुनीर के इस कड़े कदम के पीछे बताया जा रहा है कि वह अब इमरान खान को सीधे संदेश देना चाहते हैं कि उनसे सहानुभूति रखने वाले किसी भी अफसर को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही इस सजा के द्वारा जनरल असीम पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मानसिक तौर पर तोड़ना चाहते हैं, जिससे आने वाले भविष्य में यदि दोनों के बीच सुलह की कोई बात चले तो इमरान खान ज्यादा आनाकानी न करे।