India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Army General Asim Munir : पाकिस्तान की खस्ता हालत से पूरी दुनिया वाकिफ है वहां का आवाम के पास खाने को दाना नहीं है। महंगाई वहां पर अपने चरम पर है। पीएम शहबाज लगातार अमेरिका और बाकी देशों के सामने कटोरा लेकर भीख मांगने पहुंच जाते हैं। लेकिन अगर इस वक्त पाकिस्तान में कोई अमीरों वाली लाइफ जी रहा है तो वो पाक आर्मी है। वैसे तो पाकिस्तान आर्मी को दुनिया की उन भष्ट सेनाओं में गिना जाता है जो देश की सुरक्षा छोड़ बाकी सारे काम करती है।
अब इसी कड़ी में पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर का ब्रिटेन दौरा काफी चर्चा में है। असल में जनरल असीम मुनीर अपनी टीम के साथ ब्रिटेन के दौरे पर थे। यहां पर उन्होंने ब्रिटिश सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग को लेकर चर्चा की।
ब्रिटिश सेना ने जनरल मुनीर और उनकी टीम को अपनी ‘डीप रेकी स्ट्राइक ब्रिगेड’ के आधुनिकीकरण योजना के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा, ब्रिटिश सेना ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और अनमैन्ड सिस्टम (ड्रोन) सहित कई अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन भी किया।
जनरल है या बिजनेसमैन?
दो देशों के सैन्य अधिकारियों का मिलना इतनी कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन एक देश की सेना प्रमुख का कई बड़े निवेशकों (बिजनेसमैन) से मुलाकात करना आम बात नहीं है। क्योंकि सेना का दूर-दूर तक बिजनेस से नाता नहीं होता है। लेकिन पाकिस्तान में ऐसा नहीं है। यहां पर पाकिस्तानी सेना कई प्रोडक्ट बनाती है। कई बड़े निवेशकों के साथ मुलाकात को लेकर ये माना जा रहा है कि जनरल मुनीर ने इन उत्पादों को विदेशों में बेचने के लिए निवेशकों से बातचीत की होगी।
इसके अलावा एक कारण ये भी हो सकता है कि ये मुलाकात जनरल मुनीर के व्यक्तिगत व्यापारिक हितों के लिए भी हो सकती है। खास बात ये है कि जनरल मुनीर और उनकी टीम का यह दौरा इसी सप्ताह समाप्त हो गया, और वे पाकिस्तान वापस लौट आए। इस दौरे को लेकर पाकिस्तानी सेना ने आधिकारिक तौर पर केवल ब्रिटिश सेना के साथ हुई बैठकों की जानकारी दी है। हालांकि, निवेशकों से हुई मुलाकात पर चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इसी लिए ये सवाल उठ रहा है कि जनरल मुनीर पाकिस्तानी सेना के प्रमुख हैं या फिर बिजनेसमैन। इससे पहले ये देखा जा चुका है कि पाकिस्तानी सेना के जनरल रिटायरमेंट के बाद विदेशों में अपना बिजनेस चलाते हैं।
दुनिया के इन महा शक्तिशाली 9 देशों के पास है हाइड्रोजन बम, भारत से टकराने की गलती की तो…