India News (इंडिया न्यूज), Pakistan China Relations: दुनिया भर के कई देशों में हलचली मची हुई है। कहीं जंग चल रही है तो कहीं दो देशों के बीच तनाव। बदलते समीकरणों के बीच चीन और पाकिस्तान के बीच भी एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिस चीन के दम पर पाकिस्तान सीना ताने रहता था अब उसी से मुस्लिम देश को तगड़ा झटका मिला है। ‘ड्रैगन’ का हाथ सिर से हटने के बाद शहबाज शरीफ के देश की हालत और बिगड़ने वाली है और एक बार फिर से अपनी तबाही के लिए पाकिस्तान ने भारत को जिम्मेदार ठहरा दिया है। मशहूर पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने भारतीय खुफिया एजेंसी RAW का नाम लेकर बेतुकी बातें कही हैं।
Pakistan में China को लेकर क्यों मचा बवाल?
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीन ने पाकिस्तान के साथ अपने संबंध खत्म करने शुरू कर दिए हैं। दावा है कि बलूचिस्तान हालात को लेकर पाकिस्तान के फेलियर से चीन, जिन्ना दे देश से निराश हो गया है। हालांकि, पाकिस्तान ये बात मानने को तैयार नहीं है। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में पूर्व राजदूत और पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड मेजर जनरल डॉ. रजा मुहम्मद ने एक लेख लिखा है, जिसे लेकर खूब बातें हो रही है। इस लेख में रजा मुहम्मद का कहना है कि ‘चीन एक वास्तविक दोस्त की तरह अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान का समर्थन करता है’। उनका तर्क है कि ‘कुछ वैश्विक शक्तियों’ को चीन और पाकिस्तान की दोस्ती से परेशानी है और पाकिस्तान-चीन संबंधों को नकारात्मक रूप में पेश किया जा रहा है।
क्यों देनी पड़ी लंबी-चौड़ी सफाई?
रजा मुहम्मद के मुताबिक फरवरी 2025 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी जब बीजिंग दौरे पर गए थे तब दोनों देशों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, शिक्षा, संस्कृति जैसे कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण द्विपक्षीय समझौते हुए थे। उन्होंने कहा कि चीन से लिए गए कर्जे को भी गलत तरीके से दिखाया जाएगा। रजा ने कहा कि ‘चीन के कर्ज को जाल बताया जाता है जबकि चीन पाकिस्तान पर काफी नर्म है और बार बार ऋण भुगतान को या तो स्थगित और पुननिर्धारित किया जाता है’।
RAW पर ये क्या बोल गए?
सवाल ये उठता है कि अगर पाकिस्तान और चीन के संबंध इतने ही अच्छे हैं तो बार-बार सफाई क्यों देनी पड़ रही है। हैरानी वाली बात ये भी है कि रजा मुहम्मद ने पाकिस्तान में हो रहे आतंकवाद की जिम्मेदारी लेने या हल निकालने पर जोर देने के बजाय इसका ठीकरा भारत पर फोड़ना ठीक समझा है। उन्होंने कहा भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का नाम लेते हुए कहा कि पाकिस्तान में अशांति के लिए फंडिंग में रॉ की भूमिका है।