India News (इंडिया न्यूज), India-Pakistan Tension : 22 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद भारत में बदला लेने की मांग उठ रही है। पीएम मोदी ने भी बिहार की धरती से इस हमले के दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही है।

भारत के इस रवैये को देखकर पाकिस्तान में नेताओं और सेना की हालत खराब हो गई है। पीएम मोदी ने कूटनीतिक स्ट्राइक करते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है, जिसके बाद पड़ोसी देश में सूखे के आसार बन गए हैं।

डर से कांप रहा पाकिस्तान अब बेतुकी बातें कर रहा है और युद्ध की धमकी दे रहा है। लेकिन अब एक पाकिस्तानी पत्रकार ने बांग्लादेश को लेकर बड़ी बात कही है। पाकिस्तानी पत्रकार ने कहा है कि अगर भारत हमला करता है तो वे भी चुप नहीं बैठेंगे।

‘बांग्लादेश में तैनात पाकिस्तानी लड़ाकू विमान’

भारत के साथ युद्ध जैसे हालात के बीच जावेद फारूकी नाम के पत्रकार ने पाकिस्तानी चैनल समा टीवी के पॉडकास्ट में कहा कि बांग्लादेश में पाकिस्तानी लड़ाकू विमान तैनात हैं और अगर कुछ हुआ तो इस बार विमान एक सीमा से नहीं बल्कि दोनों सीमाओं से उड़ान भरेंगे। भारत ने जिस तरह से उस इलाके को नियंत्रित किया था, वह चीज अब उनके हाथ से निकल चुकी है। सुरक्षा अब उनके हाथ में नहीं है।

परमाणु बम का पुराना राग अलापा

पाकिस्तानी पत्रकार ने परमाणु शक्ति का वही पुराना राग अलापते हुए कहा कि, भारत और पाकिस्तान दो परमाणु शक्तियाँ हैं। यह मत सोचिए कि उनकी सेना हमारी सेना से बड़ी या ज़्यादा है, जब परमाणु शक्ति की बात आती है, तो चाहे वह पाँच गुना बढ़ी हो या 10 गुना लेकिन आपकी परमाणु क्षमता बराबर है।

ऐसे में कोई भी बड़ा या छोटा नहीं है। अगर सेना की बात करें तो आतंकवादियों से लड़ने का हमारा लंबा इतिहास रहा है। हम छोटे आतंकवादियों के बजाय बड़े आतंकवादियों से लड़ेंगे।

ईरान के बंदरगाह में हुआ भीषण विस्फोट, 500 से ज्यादा लोगों के हताहत होने की संभावना, घटना का भयानक Video आया सामने

भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच एक्टिव हुए दुनिया के दो बड़े मुस्लिम देश, अब क्या करेगा जनरल मुनीर?