India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Media Used Rahul Gandhi Statement On Pahalgam: पहलगाम में हुए नरसंहार में 26 मासूमों की जान ली गई। लोगों से धर्म पूछ-पूछ कर प्वाइंट ब्लैंक पर गोलियां बरसाई गईं। ये सब करने के बाद कायर भाग गए लेकिन कुछ ही घंटों में उनकी पहचान हो गई। ये आतंकी पाकिस्तानी नागरिक निकले। हमेशा की तरह पाकिस्तान ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया और अगले दिन शुरू हुआ दुनिया भर में अपनी इज्जत बचाने का सिलसिला। जिसमें पाकिस्तान ने राहुल गांधी के एक स्टेटमेंट को हथियार बना लिया है। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी (PM Modi) को टारगेट करने के चक्कर में बड़ी भूल कर दी।
Rahul Gandhi ने ऐसा क्या किया?
दरअसल, पाकिस्तान के जाने-माने अखबार ‘द नेशन’ में एक लेख छपा है, जिसमें पहलगाम हमले पर भारत समेत दुनिया भर के लीडर्स का स्टेटमेंट लिखा है। इसमें जेडी वांस और डोनाल्ड ट्रंप के स्टेटमेंट के नीचे राहुल गांधी का बयान दिया गया है। लेख के मुताबिक ‘नेता विपक्ष राहुल गांधी ने हमले की आलोचना करते हुए कहा है कि मोदी सरकार को क्षेत्र में ‘स्थिति सामान्य होने का खोखला दावा’ करने के बजाय जवाबदेही लेनी चाहिए’।
पाकिस्तानी अखबार का स्क्रीनशॉट
Pakistani मीडिया कैसे बना रट्टू तोता?
इस अखबार में राहुल गांधी के बयान को एक तरह से भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान के Dawn ने भारत की मीडिया और सोशल चैनल्स पर सबूत के बिना पाकिस्तान पर लांछन लगाने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान के ARY News ने तो हद ही कर दी और इस आतंकी हमले को नाटकीय बताया है और कहा है कि ये पॉलिटिकल माइलेज के लिए करवाया गया अटैक है और इसका ठीकरा भारतीय सरकार और आर्मी पर फोड़ दिया है। पाकिस्तानी मीडिया को दुनिया भर के सामने देश के मुंह पर आतंक की कालिख पुतने का इतना डर है कि आतंकी हमले पर संवेदना जाहिर करने के बजाए भारत को अटैक करने के बहाने तलाशे जा रहे हैं।