India News (इंडिया न्यूज), Pakistani MP against India : पाकिस्तान से आए आतंकियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष भारतीयों की हत्या कर दी। इस घटना के बाद भारत में पड़ोसी देश के खिलाफ काफी गुस्सा है। जनता पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है। मोदी सरकार ने भी आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का वादा किया है। भारत की जवाबी कार्रवाई से पड़ोसी इतना डर गया है कि वहां के नेता बेतुके बयान दे रहे हैं। कोई खून-खराबे की धमकी दे रहा है तो कोई परमाणु मिसाइल की धमकी दे रहा है।
अब पाकिस्तान की संसद में भी भारत के खिलाफ नफरत भरे भाषण दिए गए हैं। पाकिस्तानी सांसद हाजी हिदायतुल्लाह खान ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों ने भारत पर 1,000 साल तक राज किया है।
पाकिस्तानी सांसद ने भारत के खिलाफ उगला जहर
पाकिस्तानी सांसद हाजी हिदायतुल्लाह खान ने कहा, “भारत को गोरी का नाम याद रखना चाहिए और अगर वे भूल गए हैं, तो हम उन्हें याद दिलाते हैं कि आज हमारे पास गोरी मिसाइल, अब्दाली मिसाइल और गजनवी मिसाइल है। हमने इन सभी मिसाइलों के नाम इसलिए रखे हैं ताकि हम उन्हें याद दिला सकें कि हमने भारत पर 1,000 साल तक राज किया है।”
हिदायतुल्लाह खान ने भारत के विभाजन के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर पर हुए पाकिस्तानी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि कैसे पाकिस्तानी लड़ाकों ने कश्मीर पर कब्जा करने के लिए हमला किया था। सांसद ने कहा कि इस युद्ध में हमारे 900 पाकिस्तानी लड़ाके मारे गए थे, जिनकी कब्रें आज भी बनी हुई हैं।
पाकिस्तानी संसद में बाबरी मस्जिद का जिक्र
हिदायतुल्लाह खान के अलावा एक महिला पाकिस्तानी सांसद ने भी भारत के खिलाफ जहर उगला। मंगलवार (29 अप्रैल) को पाकिस्तान की संसद में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की महिला सांसद पलवशा खान ने भारत के खिलाफ अयोध्या की बाबरी मस्जिद का जिक्र तक कर दिया।
पलवशा खान ने यहां तक कह दिया कि वह दिन दूर नहीं जब पिंडी का कोई सैनिक बाबरी मस्जिद की नींव में पहली ईंट रखेगा और असीम मुनीर (पाकिस्तानी सेना प्रमुख) वहां पहली अजान देंगे।
इधर चल रही जंग की तैयारी, उधर भारत के पड़ोस में फटा बम, Video देख दिल दहल जाएगा!