India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Public Demand Shehbaz Sharif And Asim Munir Resignation: भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तान तिनके की तरह बिखर रहा है। कंगाल पाकिस्तान की जनता पहले ही परेशान थी लेकिन अब सभी को भारत के गुस्से का डर सताने लगा है। इन सबके बीच अब पाकिस्तान की जनता ने भी गद्दारों को पहचान लिया है और उन्हें सत्ता से बाहर करने का प्लान भी तैयार कर लिया है। पाकिस्तान के अंदर वहां से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख पर पब्लिक का गुस्सा फूट रहा है और दोनों को देश के अंदर ही गजब का विरोध झेलना पड़ रहा है।

दरअसल, पाकिस्तान में पहलगाम हमले के बाद इमरान खान की रिहाई की मांग तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर उनके समर्थक सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर आरोप लगा रहे हैं और खान को रिहा करने की मांग कर रहे हैं । मांग की जा रही कि इमरान को देश के फैसलों में शामिल किया जाए। यही वजह है कि पाकिस्तान में इस समय उथल-पुथल मची हुई है।

‘पाकिस्तान में आतंकी पनपते हैं…’ बिलावल भुट्टो ने खुद खोल दिया पाक के गंदे कामों का पोल, माथा पीटने लगे शहबाज शरीफ

इसके अलावा सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी जनता देश में उथल-पुथल के बीच पड़ोसी देश की जनता अपने पीएम शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर का इस्तीफा मांग रही है। पाकिस्तान में एक्स यूजर्स ने #ResignAsimMunir, #PakistanUnderMilitaryFascism, #UndeclaredMartialLaw और #BoycottFaujiDhanda जैसे हैशटैग पोस्ट करके पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर निशाना साधा था। इससे पता चलता है कि लोग सेना प्रमुख से कितने नाराज हैं।

एक तरफ, सरकार और सेना यह सोच रहे हैं कि भारत पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला कैसे लेगा। वहीं, दूसरी तरफ, उन्हें इमरान खान को जेल से छुड़ाने की मांग से भी जूझना पड़ रहा है। हाल के दिनों में, शहबाज शरीफ सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा करने का दबाव बढ़ गया है। सेना प्रमुख आसिम मुनीर के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

पहलगाम हमले को लेकर अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, आतंकी घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर रखे थे तबाही का सामान, यहां रची गई थी पूरी साजिश

बता दें कि पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को अप्रैल 2022 में सत्ता से हटा दिया गया था। इसकी वजह थी सेना के साथ उनका मतभेद। जेल जाने से पहले इमरान खान ने सेना के खिलाफ खूब प्रदर्शन किए थे। जब उन्हें गिरफ्तार किया गया, तो उनके समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय और फैसलाबाद में आईएसआई भवन जैसी कई सैन्य इमारतों पर हमला कर दिया था।