India News (इंडिया न्यूज),Pakistan: सोमवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 17 वर्षीय टिकटॉकर सना यूसुफ की उसके घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर सना के घर मेहमान बनकर आया था और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। यह सनसनीखेज वारदात इस्लामाबाद के सेक्टर जी-13 में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर ने सना को बेहद नजदीक से दो गोलियां मारी और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गया। यह इलाका सुंबल थाने के अंतर्गत आता है। सूत्रों के मुताबिक हमलावर ने पहले सना के घर में घुसकर उसे गोली मारी और फिर तेजी से भाग गया। किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।
कौन थी सना यूसुफ?
सना यूसुफ पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के चित्राल जिले की रहने वाली थी। वह पिछले कुछ समय से इस्लामाबाद में रह रही थी। सना ने बेहद कम उम्र में ही टिकटॉक पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना ली थी और सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय थी। सना के शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) भेज दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
हत्या के पीछे की वजह
हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन कुछ संभावनाएं सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि यह हॉरर किलिंग हो सकती है, यानी डराने या धमकाने के लिए जानबूझकर हत्या की गई है। या फिर किसी पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। यह भी बताया जा रहा है कि हत्या की वजह लूटपाट भी हो सकती है, क्योंकि सना का मोबाइल भी गायब है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर
सना की मौत की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर गम और गुस्से की लहर दौड़ गई। लाखों फॉलोअर्स ने न्याय की मांग की है और पाकिस्तान में महिला इन्फ्लुएंसर्स की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।
15 साल की टिकटॉकर हीरा की हत्या
सना की हत्या कोई पहली घटना नहीं है। इस साल की शुरुआत में 15 साल की टिकटॉकर हीरा को भी उसके पिता और मामा ने गोली मार दी थी। मामला क्वेटा का था। रिपोर्ट के मुताबिक हीरा के पिता उसके TikTok पर एक्टिव होने से परेशान थे और हत्या को ऑनर किलिंग माना जा रहा था। हीरा के पिता अमेरिका से पाकिस्तान लौटे थे और हत्या की योजना पहले से ही बना ली गई थी। बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।
दुनिया के इस खूंखार तानाशाह ने शांति को लेकर रखी ऐसी शर्त, सुन Trump के उड़े होश
बकरीद पर इस देश में कुर्बानी देने पर लगा बैन, सरकार घरों से उठवा रही भेड़-बकरियां