India News (इंडिया न्यूज), Pakistani YouTubers : पड़ोसी देश पाकिस्तान ने हमेशा ही भारत के खिलाफ साजिशें की हैं, वहां की जनता के मुंह से भी भारत के लिए जहर ही निकला है। लेकिन पड़ोसी देश में कुछ ऐसे यूट्यूबर भी हैं, जिन्होंने हर मुद्दे पर भारत की तारीफ की है और पाकिस्तान को आईना दिखाया है। भारत के लिए अच्छा बोलना उन यूट्यूबर्स के लिए भारी पढ़ गया है। पाकिस्तान से आ रही खबरों के मुताबिक कथित तौर पर कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी हुकूमत ने उन्हें फांसी की सजा दी है। इस बात का दावा पाकिस्तान के कई कंटेट क्रिएटर की ओर से भी किया गया है। पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी और सना अमजद के वीडियो भारत में काफी चर्चा में रहते हैं।
ये दोनों ही यूट्यूबर्स भारत में हो रहे ग्रोथ का कंपैरिजन पाकिस्तान से करते हैं। उनका यूट्यूब चैनल भारत समेत कई देशों में देखा जाता है। अब ऐसी खबरे सामने आ रही हैं कि भारत की तारीफ करने की वजह से पाकिस्तान में इन दोनों को फांसी की सजा दी गई है।
यूट्यूबर्स को दी जाएगी फांसी!
पाकिस्तानी यूट्यूबर्स को फांसी दिए जाने को लेकर कई लोगों ने वीडियो बनाकर पोस्ट किया है, जिसे NamoRashtravad नाम के यूट्यूब चैनल ने अपने चैनल पर शेयर किया। इस वीडियो में कई लोगों ने दावा किया है कि शोएब चौधरी और सना अमजद को फांसी पर लटका दिया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि ये फैसला वहां की हुक्मरानों ने लिया है. हालांकि, इसके पीछे की वजह काफी चौंकाने वाली है। सोशल मीडिया पर किए गए दावे के मुताबिक शोएब चौधरी का यूट्यूब चैनल रियल एंटरटेनमेंट और सना अमजद नाम के नाम से यूट्यब चैनल पर पाकिस्तान के हालात पर आवाम से प्रतिक्रिया ली जाती थी। भारत को लेकर भी उनके रिएक्शन लेते थे। अब पाकिस्तानी हुक्मरानों को ये बात सही नहीं लगी और उन्होंने इन यूट्यूबर्स को फांसी पर चढ़ाने का फैसला लिया है।
16 लाख के आस-पास सब्सक्राइबर
जानकारी के मुताबिक सना अमजद ने अपनी आखिरी वीडियो 2 हफ्ते पहले पोस्ट किया था। तो वहीं रियल इंटरटेनमेंट चैनल के ऑनर शोएब चौधरी ने भी 2 हफ्ते पहले ही यूट्यूब पर वीडियो अपलोड किया था। उनके वीडियो पर लाखों व्यूज आते थे। इसके अलावा दोनों के सब्सक्राइबर भी 16 लाख के आस-पास थे. इनमें सबसे ज्यादा लोग भारत के थे। वहीं एक और महिला यूट्यूबर आरजू काजमी पर भी पुलिस ने कार्रवाई की थी, जिसके बाद से उन्होंने भी कोई वीडियो अपने यूट्यूब और एक्स पर पोस्ट नहीं किया है।