India News (इंडिया न्यूज), Pakistan On Shimla Agreement Deal : भारत की तरफ से पाक में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला और फिर सैन्य संघर्ष में बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तान की सरकार ने जोश में आकर कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे भारत को फायदा हो गया है। असल में दोनों देशों के तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ऐलान किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1972 में हुआ शिमला समझौता पूरी तरह से खत्म हो गया है।

एक पाकिस्तानी समाचार चैनल को इंटरव्यू देते हुए रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता न केवल समाप्त हो गया है, बल्कि यह समझौता अब एक Dead Document बन गया है।

पाक की भारत के खिलाफ नई चाल

इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने आगे कहा कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच हालात पहले जैसे ही हैं और नियंत्रण रेखा (एलओसी) को ही अब युद्ध विराम रेखा माना जाना चाहिए। साथ ही शिमला समझौते को खत्म करार देते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि अब पाकिस्तान द्विपक्षीय के बजाय बहुपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय तरीके से भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद को उठा सकता है।

शिमला समझौता खत्म होना भारत के लिए फायदेमंद

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की तरफ से दिया गया ये बयान भारत के लिए अच्छी खबर है। शिमला समझौता खत्म होने से भारत को सबसे ज्यादा फायदा होगा। असल में शिमला समझौते को खत्म करने के ऐलान का सबसे बुरा असर पाकिस्तान पर ही पड़ सकता हुआ क्योंकि भारत पाकिस्तान के 1971 के युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने कश्मीर के चुंब शहर जो आजादी के बाद से ही भारत का हिस्सा था उस पर कब्जा कर लिया था। 1972 के शिमला समझौते के तहत इस शहर पर पाकिस्तान के नियंत्रण को बरकार रखा गया था।

भारत के लिए चुंब सेक्टर का महत्व

जानकारी के लिए बता दें कि 1949 के सीजफायर एग्रीमेंट के तहत चुंब भारत का हिस्सा था लेकिन 1965 के युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने चुंब पर कब्जा कर लिया था। युद्ध के बाद चुंब फिर से भारत के नियंत्रण में आ गया था, लेकिन 1971 में पाकिस्तान ने चुंब पर फिर से कब्जा किया और इस बार 1972 के शिमला समझौते के तहत पाकिस्तान को इस पर नियंत्रण मिल गया और पाकिस्तान ने चुंब का नाम बदल कर इफ़्तिकाराबाद भी कर दिया साथ ही चुंब में रहने वाले परिवारों ने पाकिस्तान के कब्जे के बाद भारत में पलायन कर लिया था।

विशेषज्ञों के मुताबिक चुंब सेक्टर सुरक्षा की लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। अब 1972 का शिमला समझौता खत्म करने के पाक रक्षा मंत्री के बयान के बाद भारतीय सेना के पास फिर से चुंब को भारत में मिलाने का विकल्प पूरी तरह से खुल गया है।

CIA और FBI के लिए सिरदर्द बनी राष्ट्रपति ट्रंप की ये आदत, जान को भी है बड़ा खतरा? बेहद डराने वाली है वजह

दुनिया का सबसे खतरनाक विमान मुंह में दबाए बैठे हैं Trump, पीएम मोदी से किया था खूंखार वादा…पाकिस्तान के प्यार में कहीं कर ना दें कांड!