India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Attack:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों का धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह किया। अब भारत ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और उसके फ्रंट टीआरएफ को बेनकाब किया है। जी हां, पहलगाम हमले को लेकर भारत अब यूएन पहुंच गया है। भारत ने आतंकी संगठन टीआरटी के खिलाफ यूएन के सामने सबूत पेश किए हैं। भारत ने सबूतों के साथ बताया है कि पहलगाम आतंकी हमले में टीआरएफ और पाकिस्तान का हाथ है।

भारत ने पेश किए सबूत

भारत ने गुरुवार को यूनाइटेड नेशंस ऑफिस ऑफ काउंटर टेररिज्म (यूएनओसीटी) और काउंटर टेररिज्म कमेटी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टोरेट (सीटीईडी) के सामने सबूत पेश किए। भारत ने सबूतों के साथ टीआरएफ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। भारत ने यूएन कमेटी को यह भी बताया कि टीआरएफ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है उस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारतीय अधिकारियों ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 प्रतिबंध समिति की निगरानी टीम को आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। भारत ने बताया कि पहलगाम हमले के पीछे टीआरएफ का हाथ था।

भारतीय टीम ने संयुक्त राष्ट्र आतंकवाद निरोधक कार्यालय और आतंकवाद निरोधक समिति कार्यकारी निदेशालय के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। भारतीय टीम का उद्देश्य जैश के मुखौटा आतंकी संगठन टीआरएफ को वैश्विक स्तर पर आतंकी संगठन घोषित करवाना और प्रतिबंधित करवाना है।

1267 समिति से किया संपर्क

सूत्रों का कहना है कि भारत ने टीआरएफ को सीमा पार आतंकवाद से जोड़ने वाले सबूतों के साथ संयुक्त राष्ट्र की 1267 समिति से संपर्क किया है। मई और नवंबर 2024 के बाद यह तीसरी बार है जब भारत ने समिति से संपर्क किया है।

टीआरएफ ने मार ली पलटी

दरअसल, टीआरएफ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तान समर्थित संगठन है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी भी इसने ही ली थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। हालांकि, बाद में डर के मारे इसने अपने बयान से पलटी मार ली। भारतीय अधिकारियों का कहना है कि आतंकी संगठन टीआरएफ ने सीमा पार अपने आकाओं के निर्देश पर हमले की जिम्मेदारी वापस ले ली।

5 साल पहले लंदन में एमटेक करने गया था मिर्जापुर के किसान का बेटा, अब ब्रिटेन के इस शहर पर करेगा राज, अमेरिका से लेकर जापान तक हर तरफ हो रही है चर्चा

‘भीख’ के पैसों को आतंकियों पर लुटाएगा Pak, मसूद अजहर को 14 करोड़ का मुआवजा देगी शाहबाज सरकार, ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया था परिवार!