India News (इंडिया न्यूज),Viral News: फ्रंटियर एयरलाइंस की फ्लाइट में एक यात्री ने विमान की खिड़की तोड़ दी। इसके बाद उसने अपने सामने वाली सीट पर मुक्का मारना शुरू कर दिया। इसके बाद उसके आसपास के यात्रियों ने किसी तरह उसे पकड़ लिया और जूतों के फीते से बांधकर उसे काबू में कर लिया। मंगलवार रात को डेनवर से ह्यूस्टन की यात्रा के 20 मिनट बाद विमान में खराबी आ गई।

एनवाई पोस्ट के मुताबिक, यात्री विक्टोरिया क्लार्क ने बताया कि जब उसकी सीट पर बैठी दूसरी महिला ने फ्लाइट अटेंडेंट से सीट बदलने को कहा तो एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर उसके सामने वाली सीट पर मुक्का मारना शुरू कर दिया।

लात मारकर कांच तोड़ा

जब डरी हुई महिला अपनी सीट से उठी तो उस व्यक्ति ने खिड़की पर लात मारी, जिससे अंदर लगा प्लेक्सीग्लास कवर पैनल टूट गया। खिड़की को हुए नुकसान से विमान की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं हुआ। फ्लाइट ह्यूस्टन के बुश इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। संभावित खतरे से बचने के लिए उस व्यक्ति के बगल और सामने बैठे यात्रियों ने अपनी सीटें छोड़ दीं। क्लार्क – जो अपनी तीन साल की बेटी के साथ यात्रा कर रही थीं – ने कहा कि उस समय आस-पास कोई क्रू मेंबर नहीं देखा गया। कॉरिडोर के दूसरी तरफ मौजूद फ्लाइट अटेंडेंट भी अचानक गायब हो गए।

इस तरह शख्स को किया काबू

क्लार्क के मुताबिक, कुछ देर तक सिर्फ मैं और हंगामा करने वाला शख्स ही वहां थे। उन्होंने कहा कि यह देखकर मैं डर गई, मुझे पैनिक अटैक आने लगा। मैं रोने लगी और मदद के लिए चिल्लाने लगी, ‘कोई आकर हमारी मदद करो, मुझे बहुत डर लग रहा है।’ क्लार्क द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिख रहा है कि कुछ साहसी यात्रियों ने हंगामा करने वाले शख्स को काबू में किया।

क्या है घटना के पीछे की वजह

केएचओयू को मिले वीडियो के मुताबिक, शख्स को व्हीलचेयर से बांधकर एयरपोर्ट के चारों ओर घुमाया जा रहा था। ह्यूस्टन पुलिस ने अभी तक उस शख्स का नाम या घटना के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है। फ्रंटियर एयरलाइंस ने उस शख्स के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है, लेकिन जांच के लिए एफबीआई को बुलाया गया है।

यात्रियों से भरे विमान को निगल गया आसमान! रहस्यमयी तरीके से हुआ गायब, नहीं मिली कोई खबर

‘आदमी और घोड़ा कभी बूढ़े नहीं होते…’ 58 साल के पाकिस्तानी मौलाना से शादी करेंगी राखी सावंत! मेहर में मांगी ऐसी चीज

Delhi Election Results updates: BJP के जीतती ही केजरीवाल पर भड़कीं Swati Maliwal। India News