Pentagon Alerts
इंडिया न्यूज, अमेरिका:

अमेरिका पर एक बार फिर से खतरे के बादल मंडराने वाले हैं। आने वाले छह महीनों में सुपर पॉवर अमेरिका पर कोई बड़ा हमला होने के आसार बन रहे हैं। इस बात की जानकारी अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने दी है। पेंटागन के एक सीनियर अधिकारी ने बताया है कि अफगानिस्तान स्थित इस्लामिक स्टेट अमेरिका को दहलाने की साजिशें रच रहा है।

रक्षा वरिष्ठ सचिव कॉलिन काहल का कहना है कि बेशक अफगानिस्तान से अमेरिका ने वापिसी कर ली हो लेकिन खतरा बरकरार है। वहीं तालिबान एक बार फिर सत्ता में लौट आया है लेकिन इस बार अफगानी धरती पर इस्लामिक स्टेट तालिबान के सामने है। ऐसे में दोनों कट्टरपंथियों के बीच संघर्ष बढ़ सकता है। कॉलिन ने कहा है कि अभी यह निष्कर्ष निकालना मुश्किल होगा कि तालिबान इस्लामिक स्टेट के मंसूबों को किस हद तक रोकने मेंं कामयाब होगा। हां एक बात जरूर है कि अगर इस्लामिक स्टेट आने वाले समय में अमेरिका के लिए खतरा जरूर बन सकता है।

दोनों कट्टरपंथी एक-दूसरे के खून के प्यासे

इस्लामिक स्टेट और तालिबान एक-दूसरे के चिर परिचित दुश्मन माने जाते हैं। इस्लामिक स्टेट आॅफ खोरासन और तालिबान एक-दूसरे के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है। इस्लामिक स्टेट अपने लाड़कों की तादाद बढ़ाने की और फोकस कर रहा है। ऐसे में तालिबान को संभल कर चलना होगा। आतंकी संगठन आईएस कैडर बढ़ाने में कामयाब हो जाता है तो अमेरिका समेत कई देशों को खतरा हो सकता है।

Connect With Us : Twitter Facebook