US Drone Strike in Kabul
इंडिया न्यूज, वाशिंगटन:

अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन से मारे गए 10 लोगों के परिवार वालों को अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन आर्थिक मदद देगा। इतना ही नहीं, इनमें से जो लोग अमेरिका में बसना चाहते हैं, उन्हें भी मदद करने की बात कही है।
बता दें कि काबुल से वापसी की तैयारी के दौरान 29 अगस्त को अमेरिकी सेना ने आतंकियों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन से हमला किया था। लेकिन इस ड्रोन हमले में मासूम लोग मारे गए थे। इस हमले में कुल 10 लोग मारे गए थे, जिसमें 7 बच्चे शामिल थे। एक महीने पहले अमेरिका ने इस ड्रोन हमले को भयंकर गलती मानते हुए माफी मांगी थी।

अब पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी जॉन किर्बी के मुताबिक रक्षा विभाग के उप-सचिव कोलिन का ने में न्यूट्रिशन एंड एजुकेशन इंटरनेशनल के फाउंडर और प्रेसिडेंट स्टीवन क्वोन के साथ वर्चुअल मीटिंग की थी। इस हमले में मारा गया जेमारी अहमादी इसी संस्था में काम करता था। जानकारी के मुताबिक अहमादी और उनके साथ ब्लास्ट में मारे गए लोगों का खुरासान प्रांत के इस्लामिक स्टेट के साथ कोई संबंध नहीं था। वे सभी निर्दोष थे।

Connect With Us : Twitter Facebook