India News (इंडिया न्यूज), Philadelphia Plane Crash Video: अमेरिका में एक के बाद एक भीषण विमान हादसों ने आम लोगों को दहला कर रख दिया है। वाशिंगटन DC में हुए भयानक एक्सिडेंट और मौतों के बाद अब पेंसिल्वेनिया फिलाडेल्फिया में भी प्लेन क्रैश हुआ है। इस बार विमान पहले विस्फोट के साथ आसमान में फटा और फिर इसका मलबा फैलते हुए रिहायशी इलाके में जगह-जगह गिरा, इस हादसे की वजह से चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। इस भयावह प्लेन क्रैश साइट से एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपका कलेजा मुंह को आ जाएगा। आगे जानें ये हादसा आखिर क्यों हुआ और कितने लोगों की जिंदगी लील गया?
Plane Crash In Philadelphia America: अमेरिका में एक और भीषण विमान हादसा हुआ है। वाशिंगटन DC के बाद पेंसिल्वेनिया राज्य के फिलाडेल्फिया फिलाडेल्फिया में एक छोटा प्लेन क्रैश हुआ है, विस्फोट होने के बाद इस हवाई जहाज का मलबा रिहायशी इलाके में गिर गया, जिससे कई घरों और इमारतों में आग लगी गई। हादसे में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस विमान दुर्घटना के कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें चीख-पुकार मचाते लोगों और चारों तरफ फैला मौत का मलबा दिखाई दे रहा है।
फिलाडेल्फिया ऑफिस ऑफ इमरजेंसी मैनेजमेंट ने भी सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो शेयर किया है। मौके पर फौरन फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमों को दौड़ाया गया लेकिन 6 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। फिलाडेल्फिया में हुए हादसे ने पूरी दुनिया में इसलिए भी हलचल मचा दी है क्योंकि इस राज्य में हर दिन लाखों टूरिस्ट आते हैं।