India News (इंडिया न्यूज), India-Philippines Defence Deal : चीन को अपने पड़ोसी देशों को परेशान करने में मजा आता है, लेकिन आने वाले समय में यह मजा उसे महंगा पड़ने वाला है। दरअसल ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने के बाद फिलीपींस अब भारत के साथ एक और बड़ा रक्षा सौदा करने की तैयारी में है। IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपींस इस साल भारत से सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल प्रणाली (SAM) खरीद सकता है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत और फिलीपींस के बीच यह सौदा करीब 200 मिलियन डॉलर का हो सकता है।
दक्षिण चीन सागर में ड्रैगन की हरकतों को देखते हुए फिलीपींस लगातार खुद को मजबूत कर रहा है। पहले भारत से ब्रह्मोस मिसाइल और अब आकाश मिसाइल प्रणाली खरीदना इसी कड़ी का हिस्सा है। इसके अलावा दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत करने की कोशिशें भी तेज हो गई हैं।
दक्षिण चीन सागर में बढ़ेगी फिलीपींस की ताकत
गौरतलब है कि फिलीपींस दक्षिण चीन सागर में चीन से भिड़ता रहता है। चीन इस इलाके पर अपना हक जताता है। लेकिन अब फिलीपींस ने चीन की चुनौती से निपटने के लिए कमर कस ली है और इसमें भारत उसकी मदद कर रहा है। वहीं, इससे पहले 2022 में फिलीपींस ने भारत से 375 मिलियन डॉलर में ब्रह्मोस मिसाइल खरीदी थी और अब फिलीपींस भारत के साथ दूसरा बड़ा हथियार सौदा करने जा रहा है। आपको बता दें कि भारत से आकाश मिसाइल सिस्टम खरीदकर फिलीपींस दक्षिण चीन सागर में अपनी ताकत बढ़ाना चाहता है।
फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि फिलीपींस आकाश मिसाइल को अपनी जल, थल या आसमानी सेना के लिए खरीद रहा है। लेकिन यह साफ है कि इस डील के बाद यह इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत के साथ फिलीपींस की बढ़ती रणनीतिक साझेदारी को भी मजबूत करता है।
आकाश मिसाइल के सामने फूस होगा चीन
आपको बता दें कि आकाश सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BLO) ने मिलकर विकसित किया है। यह सिस्टम कितना घातक है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह किसी भी फाइटर जेट, क्रूज मिसाइल और ड्रोन समेत कई हवाई खतरों को बेअसर करने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 25 किलोमीटर है और 2.5 मैक की सुपरसोनिक गति के साथ यह अपने लक्ष्य को पूरी तरह नष्ट करने की क्षमता रखती है।
भारत ने इस मिसाइल सिस्टम को खास तौर पर चीन को ध्यान में रखकर विकसित किया है, जो भारतीय सेना और वायुसेना दोनों को चीन के खिलाफ महत्वपूर्ण क्षमता प्रदान करता है। इसके अलावा जब फिलीपींस ने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदी थी, तो चीन इस डील से काफी नाराज था।
इधर पीएम मोदी पहुंचे श्रीलंका, उधर चीन के लिए आ गई बूरी खबर, ड्रैगन के प्लान पर फिर गया पानी