India News (इंडिया न्यूज), Brian Thompson Murder : अमेरिकी की दिग्गज हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी यूनाइटेडहेल्थ के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की बुधवार को गोली मार के हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावर ने न्यूयॉर्क के मिडटाउन मैनहट्टन होटल के बाहर इस घटना को अंजाम दिया। अब इस हत्या को लेकर पुलिस जांच कर रही है। जांच में अभी तक कई खुलासे हो चुके हैं। लेकिन फिलहाल के लिए हमलावर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस लगातार हत्यारे की तलाश कर रही है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ब्रायन को मारने से पहले स्टारबक्स में रुका और घटनास्थल से ई-बाइक पर सेंट्रल पार्क की ओर भाग गया। पुलिस अभी भी हत्यारे की तलाश कर रही है।

भारत के खिलाफ बड़ी साजिश की तैयारी में बांग्लादेश सरकार! आखिर क्यों कोलकाता-अगरतला से यूनुस ने वापस बुलाए अपने अधिकारी

फेक आईडी का हुआ इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने मीडिया को बताया है कि ब्रायन थॉम्पसन को मारने वाले हमलावर ने अपर वेस्ट साइड हॉस्टल में चेक-इन करते समय फेक न्यू जर्सी ड्राइवर लाइसेंस का इस्तेमाल किया था। वहीं हमले के वक्त शुरुआती गोलियां थॉम्पसन की पीठ और पैर में लगीं, जिससे वे लड़खड़ा गए और दीवार से टकराकर गिर पड़े। बंदूक के तीन बार जाम होने के बावजूद, शूटर ने हथियार को हटा दिया और गोलीबारी जारी रखी। यह सुनिश्चित करने के बाद कि थॉम्पसन अशक्त हैं, हमलावर शांति से चला गया, बाद में सेंट्रल पार्क की ओर इलेक्ट्रिक बाइक पर सवार होकर घटनास्थल से भाग गया।

ब्रायन थॉम्पसन की कंपनी यूनाइटेडहेल्थ

जानकारी के लिए बता दें कि यूनाइटेडहेल्थ अमेरिका की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है और थॉम्पसन अप्रैल 2021 से यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप की एक यूनिट, यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ थे। सीईओ ब्रायन थॉम्पसन हमले के वक्त एक कार्यक्रम में जा रहे थे। इसके अलावा रॉकफेलर सेंटर में होने वाले वार्षिक क्रिसमस ट्री लाइटिंग से कुछ ही घंटे पहले हुई, जो कि एक टेलीविजन कार्यक्रम है जिसमें भारी भीड़ जुटती है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कार्यक्रम भारी सुरक्षा के बीच तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।

‘दिल्ली में इस्लाम का झंडा फहराएंगे’, ममता-मोदी को बांग्लादेशी मौलाना की खुली चुनौती, जानें कौन है बदजुबान इनायतुल्लाह अब्बासी?