India News (इंडिया न्यूज़), Imran khan: पाकिस्तान के पुर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्‍तान में तहलका मच गया है। जिसके बाद इमरान के समर्थकों ने देशभर में विरोध करते हुए नजर आ रहे है। यह विरोध कहीं-कहीं तो आम है लेकिन, देश के कई इलाको में प्रदर्शन इतना उग्र हो गया है कि, प्रदर्शनकारियों ने व्‍यापक पैमाने पर तोड़फोड़, आगजनी और हंगामा किया। इमरान खान को पाकिस्‍तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया था।

  • इमरान समर्थकों ने लगाई आग
  • धारा 144 किया गया लागू

इमरान समर्थकों ने लगाई आग

बता दें कि इमरान के गिरफ्तारी के बाद समर्थको ने लाहौर में सेना कमांडरों के आवास परिसर में घुसे और उन्हें रावलपिंडी में सेना मुख्यालय पर धावा बोलते हुए भी देखा गया। समर्थकों ने पेशावर में रेडियो पाकिस्तान की इमारतों में भी आग लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

धारा 144 किया गया लागू

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (IHC) ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान की अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तारी किया गया।जिसके बाद पुरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। वही इस मामले में मौजुदा सरकार ने पूरे इस्लामाबाद में बड़ी सभाओं को करने पर रोक लगा दी है। इस्लामाबाद पुलिस ने बताया कि “धारा 144 लागू कर दिया गया है और उल्लंघन के मामले में कार्रवाई भी की जाएगी।”

ये भी पढ़े-  पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, इस्लामाबाद में धारा 144 लागू

मामले  का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए इंडिया न्यूज के साथ…