India News (इंडिया न्यूज), PM MODI MAURITIUS VISIT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर वहां मौजूद भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी के रंग में रंगे नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा भारत और मॉरीशस क्षमता निर्माण, व्यापार और सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने के क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से शिष्टाचार भेंट भी करेंगे।

पीएम मोदी ने किया गंगाजल भेंट

इससे पहले पीएम मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने भेंट स्वरूप मॉरीशस के राष्ट्रपति को पीतल और तांबे के बर्तन में महाकुंभ का पवित्र संगम जल भेंट किया। इस के माध्यम से पीएम मोदी ने भारत की संस्कृति और परंपरा को विदेशी धरती पर एक नई पहचान दी है।

क्या जाटलैंड में BJP का लहराएगा परचम, या कांग्रेस मार जाएगी बाजी? हरियाणा नगर निगम चुनाव के नतीजे कल

मॉरीशस में मौजूद है पवित्र गंगा तालाब

बता दें पीएम मोदी की मॉरीशस यात्रा से पहले ही वहां मौजूद पवित्र गंगा तालाब पर जोरों से ध्यान दिया जा रहा था। दरअसल मॉरीशस के सबसे पवित्र हिंदू तीर्थ स्थल के रूप में जाना जाने वाला गंगा तालाब भारत की पवित्र गंगा नदी का प्रतीक है। 2024 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मॉरीशस यात्रा के दौरान, भारत सरकार ने गंगा तालाब परिसर के पुनर्विकास के लिए समर्थन का वादा किया, जो सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 1972 में, इसके पानी को गंगा जल में मिलाया गया, जिससे इसका आध्यात्मिक महत्व और बढ़ गया।

Swine Flu: फिर फैला ये ‘राक्षसी वायरस’, गंदी बीमारी और फिर तड़प-तड़प कर मौत…जानें लाल निशान पर कौन-कौन से राज्य?