India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Mauritius Visit : पीएम मोदी इस वक्त अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस में हैं। आज बुधवार (12 मार्च) को पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत मॉरीशस में नए संसद भवन की बिल्डिंग बनाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि ये ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ की ओर से मॉरीशस को भेंट होगी। अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि, 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से आने का अवसर मिला है।

पीएम मोदी ने कहा कि, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से आने का अवसर मिला है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और मॉरीशस सरकार का आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि हम आर्थिक और सामाजिक प्रकृति की राह पर एक दूसरे के साथी हैं। प्राकृतिक आपदा हो या कोविड विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है।

पाकिस्तान का वो पाप क्या था…जिसकी सजा 30 जवानों की गंदी मौत? BLA ने लिया उस जख्म का बदला, जिसमें सालों से पड़ रहे कीड़े

भारत की तरफ से मॉरीशस को मिला बड़ा तोफा

भारत-मॉरीशस के रिश्तों पर बोलते हुए भारतीय पीएम ने कहा कि, आज प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया है। हमने तय किया है कि भारत मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा। यह ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ की ओर से मॉरीशस को एक गिफ्ट होगा।

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने मॉरीशस में मेट्रो एक्सप्रेस, न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट भवन, सुखद प्रवास के लिए सोशल हाउसिंग, अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईएनटी अस्पताल, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए UPI और RUPAY कार्ड, सस्ती और बेहतर गुणवत्ता वाली दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र जैसी अनेक जन केंद्रित पहलों को डेडलाइन में पूरा किया है।

भारत मॉरीशस में 100 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइन के आधुनिकीकरण के लिए एक परियोजना शुरू करने ज रहा है। इसके अलावा 500 मिलियन मॉरीशस रुपये की नई परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। मॉरीशस के 500 सिविल सेवकों को भारत में प्रशिक्षण मिलेगा भी दिया जाएगा।

पीएम मोदी को मिला मॉरीशस का सर्वोच्च सम्मान

बता दें कि पीएम मोदी 11-12 मार्च तक मॉरीशस दौरे पर हैं, यहां पर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने राष्ट्रपति धरम गोखुल से मुलाकात की। वहीं उन्होंने पीएम नवीन चंद्र रामगुलाम और पूर्व पीएम प्रवीण कुमार जुगनाथ से भी मुलाकात की है।

पाकिस्तान के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी रहा है बलूचिस्तान! तो क्या हाईजैकर्स सूद समेत वसूलेंगे कीमत?