इसके बाद मस्क ने सिंगर ग्रिम्स से शादी की। 2020 में ग्रिम्स ने एक्स को जन्म दिया था। उस समय एक्स के नाम को लेकर काफी चर्चा हुई थी। आखिरी समय में एक्स का नाम बदलना पड़ा था। एक्स को मस्क की पहली जैविक संतान माना जाता है। एक्स का पूरा नाम X Æ A-Xii है।कोरोना काल में मस्क और एक्स के कई वीडियो वायरल हुए हैं। मस्क अक्सर एक्स के साथ अपने ऑफिस में नजर आते हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, मस्क की कुल संपत्ति 36,914,250 करोड़ रुपये है।
वायरल हो रही है बातचीत
2 दिन पहले एलन मस्क एक इवेंट को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में गए थे। जब मस्क बोल रहे थे, तो एक्स बीच में अपने पिता की नकल करने लगे, जिस पर डोनाल्ड ट्रंप उन्हें चुप कराते नजर आए।जब मस्क बोल रहे थे, तो एक्स ने डोनाल्ड से अंग्रेजी में ऐसी बातें कहीं, जिसे सुनकर ट्रंप ने अपना सिर घुमा लिया। वीडियो में एक्स ट्रंप से बाहर जाने के लिए कहते सुनाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, इस दौरान मस्क ओवल ऑफिस में घूमते नजर आए।एक्स की शरारतें और शरारतें देखकर ट्रंप और वहां मौजूद पत्रकार भी हंसते नजर आए।
पीएम मोदी से मुलाकात और बातचीत
अपने अमेरिकी दौरे के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलन मस्क और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान मस्क के बेटे एक्स मोदी से बात करते नजर आए। पीएम मोदी ने खुद इसकी एक तस्वीर शेयर की है।
वहीं, उनकी मां ग्रिम्स ने सोशल मीडिया पर एक्स को लेकर एक पोस्ट लिखी है, जो सुर्खियों में है। ग्रिम्स के मुताबिक, एक्स अभी बहुत छोटा है और हमारी कोशिश उसकी निजता का सम्मान करने की है। हम भविष्य में भी यही कोशिश करेंगे।
शरीर पर मौत लपेट कर आया था पाकिस्तान का दरिंदा, खा गया भारत माता के 40 लाल, कौन था वो ‘जिहादी’ आदिल?