India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Donald Trump 3 Big Deals: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस दौरे के बाद अब अमेरिका पहुंचे हैं। जहां पर वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से खास बाताचीत के लिए पहुंचे हैं। इस बातचीत पर दुनिया भर के कई बड़े देशों की नजर है क्योंकि इस दौरान दोनों ताकतवर नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर बड़ी-बड़ी डील्स हो सकती हैं। एक्सपर्ट्स पहले से ही इन डील्स को लेकर कयास लगाने लगे हैं और इसे पाकिस्तान और चीन जैसे देशों के लिए खतरे की घंटी है। आगे जानें उन 3 बड़ी डील्स के बारे में जो आज अमेरिका और भारत के बीच में होने वाली हैं।
क्या हैं वो 3 डील?
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार दोपहर 4 बजे मुलाकात करेंगे और इसके बाद दोनों साथ मिलकर करीब 5-5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोनों ताकतवर नेताओं के बीच डिनर के साथ भी बातचीत होगी। इस बीच पीएम मोदी, भारत की पावर बढ़ाने के लिए ट्रंप के साथ 3 बड़ी डील्स पर बात कर सकते हैं। जिसमें से एक डील स्ट्राइकर कॉम्बैट व्हीकल और फाइटर जेट इंजन के सह-उत्पादन को लेकर है।
Trump को किस बात से लग रहा है डर? व्हाइट हाउस में इन लोगों की एंट्री पर लगाया बैन, नया बवाल शुरू
दूसरी डील माउंटेड एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल सिस्टम और सैकड़ों स्ट्राइकर व्हीकल्स को लेकर है, भारत, अमेरिका से ये हथियार खरीदना चाहता है। बताया जा रहा है कि इससे भारत की पावर दोगुनी हो जाएगी और इस बात ये चीन और पाकिस्तान थर-थर कांप रहे हैं।
तीसरी डील भारत में जनरल इलेक्ट्रिक एफ-414 जेट इंजन के लाइसेंस निर्माण को लेकर होने वाली है। इसके अलावा बात इस पर भी होगी कि भारत के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) एमके1ए के लिए एफ-404 इंजन की डिलीवरी में आखिर क्यों हो रही है? बता दें कि ट्रंप पहले ही पीएम मोदी और भारत को अपने दिल के करीब बताते हुए रक्षा क्षेत्र में सहयोग की हिंट दे चुके हैं।