India News (इंडिया न्यूज), India America Fighter Jet F-35 Deal: भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने मुलाकात की है। लंबे समय से दोनों के बीच दूरी आने की खबरें आ रही थीं जिन पर अब लगाम लग गई है। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच कई बड़ी डील्स हुई हैं, जिसमें से एक डील पर सबसे ज्यादा बातें हो रही हैं। इस डील में एक ऐसी पावरफुल चीज भारत को दी गई है, जिसे खुद ट्रंप के करीबी ने ‘महंगा कबाड़’ बता कर बेइज्जत किया था। आगे जानें ये चीज क्या है और भारत के लिए कितनी अहम है?

दरअसल, भारत और अमेरिका के बीच एक बड़ी डिफेंस डील हुई है, जो F-35 फाइटर जेट को लेकर है। ट्रंप ने पीएम मोदी के सामने फाइटर प्लेन देने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि, ये डील अभी फाइनल नहीं हुई है, इस पर अभी आगे की बातचीत बाकी है। दिलचस्प बात ये है कि इस फाइटर जेट को ट्रंप के करीबी और दुनिया के बड़े बिजनेसमैन एलन मस्क ने ‘महंगा कबाड़’ कह दिया था। काफी समय पहले उन्होंने इन जेट्स की क्वालिटी पर सवाल उठाया था।

PM Modi की पावर देखो, दुनिया के सबसे ताकतवर नेता ने उनके लिए खींची कुर्सी, अमेरिका से वायरल हुआ अनदेखा वीडियो

स्टेल्थ फाइटर जेट F-35 यूं तो दुनिया का सबसे खतरनाक हथियार बताया जाता है, जो हर मौसम का सामना कर सकता है। यही नहीं एयरसुपीरियरिटी और स्ट्राइक मिशन के लिए तैयार किया गया ये एयरक्राफ्ट इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, जासूसी, सर्विलांस, रीकॉन्सेंस जैसे मिशन को भी अंजाम दे सकता है। ये एक मिनट में 180 गोलियां दागता है और इसी कीमत 80 से 150 मिलियन डॉलर बताई जाती है।

PM Modi ने ट्रंप के साथ मिलकर बना लिया 2030 का भयंकर प्लान, जानें कैसे ‘500 गुना’ ताकतवर हो जाएगा भारत?

इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स की मानों तो ये विमान कई बार क्रैश हो चुका है। यही वजह है कि एलन मस्क इसे ‘महंगा कबाड़’ बता चुके हैं। हालांकि, तब से अब तक इन एयरक्राफ्ट में कई जरूरी बदलाव किए जा चुके हैं। इस डील की वजह से भारत की ताकत बढ़ने वाली है और इससे सबसे ज्यादा घबराहट चीन और पाकिस्तान को है।