India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र अपनी दो दिन की फ्रांस यात्रा पर रवाना हो गए है। जहां वो राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मुलाकात करेंगे और कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अपनी यात्रा को कई मायनों में खास बताया और कहा कि दोनों ही देश तमाम क्षेत्रों में एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान फ्रांस के साथ कई अहम रक्षा समझौते भी हो सकते हैं, इसी बीच बताया जा रहा है कि फ्रांस और भारत के बीच यूपीआई को लेकर भी डील हो सकती है।
फ्रांस में यूपीआई हो सकता है लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस और भारत के बीच यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) को लेकर बातचीत पिछले लंबे समय से चल रही है। जिसके बाद अब पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान फ्रांस में यूपीआई को लॉन्च किया जा सकता है। साल 2023 में यूपीआई और सिंगापुर के PayNow ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
जिसमें यूजर्स को देश और देश से बाहर ट्रांजेक्शन की छूट दी गई थी। अब फ्रांस सरकार भी कुछ ऐसा ही कदम उठाने का सोच रही है। इसे लेकर यूपीआई को बनाने वाली एनपीसीआई और फ्रांस की कंपनी लायरा (Lyra) के बीच पिछले एक साल से बातचीत चल रही है।
पेरिस में हो सकता है यूपीआई लॉन्च
अगर फ्रांस में यूपीआई लॉन्च होता है तो ये यूपीआई को अपनाने वाला पहला यूरोपीय देश होगा। बताया जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा और समझौते पर दोनों देश तैयार हुए तो पीएम मोदी की मौजूदगी में ही पेरिस की किसी खास जगह से यूपीआई को फ्रांस में लॉन्च हो सकता है।
क्या है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस
यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) एक बैंकिंग सिस्टम है जो भुगतान ऐप का उपयोग करके पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देता है। आपके बैंक को गूगल पे में बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए UPI का समर्थन होना अनिवार्य है।
ये भी पढ़ें- राजधानी में बारिश का लेकर येलो अलर्ट जारी, खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना, जानें आज के मौसम का हाल