India News (इंडिया न्यूज), S Jaishankar On Pakistan Terrorism: पहलगाम में निर्दोष हिंदुओं के नरसंहार ने दुनिया भर का खून खौला दिया है। भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में फिर से जबरदस्त तनाव आ चुका है। जहां एक तरफ पाकिस्तान ने भारत की तरफ से हमले के डर से एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं, वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी ने शाहबाज शरीफ को प्यासा तड़पाने का फैसला कर लिया है। इन सबके बीच पीएम मोदी के दूत कहे जाने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि आतंकियों का खात्मा आखिर कब होगा?
PM Modi देंगे ‘कल्पना से परे सजा’
पाकिस्तान दशकों से कश्मीर छीनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन हर बार हार का मुंह देखता है। जब कुछ काम नहीं आया तो कश्मीर में घुसकर निर्दोष हिंदुओं के हत्याकांड को अंजाम दिया गया। जिसके बाद अब पीएम मोदी आतंक फैलाने वालों को ‘कल्पना से परे’ सजा देने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक पुराना वीडियो वायरल होता दिखाई दे रहा है। करीब 2 साल पुराने इस वीडियो में वो पाकिस्तान, कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर बात करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि ये सब कब खत्म होगा?
‘अपना रायता समेटे Pakistan’
वीडियो में उनसे एक रिपोर्टर पूछता दिख रहा है कि कश्मीर की जंग कब खत्म होगी। इस पर बेहतरीन जवाब देते हुए जयशंकर कहते दिख रहे हैं कि ‘जंग कब तक होगी…ये सवाल आप गलत मंत्री से पूछ रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान के मंत्री ही बता सकते हैं कि वो कब तक आतंकवाद फैलाते रहेंगे। दुनिया बेवकूफ या भुलक्कड़ नहीं है। दुनिया उन लोगों के खिलाफ आवाज उठाती है, जो आतंकवाद में हिस्सा लेते हैं। आप लोगों से सच छुपा नहीं सकते हैं, ये तो पता ही चल जाता है। मेरी सलाह यही है कि अपना रायता समेटो, अच्छे पड़ोसी बनो और बाकी देशों की तरह दुनिया की आर्थिक तरक्की में हिस्सेदारी लो’।