India News (इंडिया न्यूज़) PM Modi in UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस का दौरा पूरा करने के बाद अब एक दिन के यूएई (UAE) के दौरे पर हैं। आज अबू धाबी में एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का राष्ट्रपति खलीफा बिन जायद अल नाहयान ने शानदार स्वागत किया। पीएम मोदी इस दौरे पर वैश्विक मुद्दों और रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत कि पीएम मोदी का पिछले 9 साल में यूएई का यह 5वां दौरा है।

ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों में होगी चर्चा

इस दौरे पर दोनों देश कि ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों में चर्चा कि जाएगी। साथ ही ऐतिहासिक व्यापार समझौते पर डील के बाद भारत और यूएई डील की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। दोनों देशों के नेता हमेशा से नियमित रूप से एक दूसरे के संपर्क में रहे हैं। कोरोना के दौरान भी दोनों देश एक दूसरे से जुड़े थे।

गौरतलब है कि एक साल के भीतर भारत और यूएई के व्यापार में 19 फीसदी का उछाल आया है। दोनों देशों का व्यापार करीब 85 अरब अमेरिकी डॉलर का है।

कैसा रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम?

  • दोपहर 2.10 बजे- औपचारिक स्वागत
  • दोपहर 3.20 बजे- लंच में शामिल होंगे पीएम
  • शाम 5 बजे- दिल्ली के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी

भारत में मुस्लिम देशों का कितना निवेश?

  • UAE- $3.35 अरब
  • सऊदी अरब- $3.15 अरब
  • मिस्र- $37 मिलियन
  • ईरान- $1.91 बिलियन
  • तुर्किए- $ 1.99 बिलियन
  • बांग्लादेश- $15 बिलियन

ये भी पढ़ें- बाल-बाल बचे पंजाब सीएम, उफान में अनियंत्रित होकर डगमगाई भगवंत मान की नाव