India News (इंडिया न्यूज), PM Modi In UAE:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई यात्रा पर है। आज (बुधवार) इस यात्रा का दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने अबू धाबी में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए दुनिया भर में सरकारों के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने में एक महत्वपूर्ण कारक के रूप में स्वच्छ और पारदर्शी शासन के महत्व पर प्रकाश डाला।

अपने संबोधन के दौरान, प्रधान मंत्री मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के गतिशील नेतृत्व को स्वीकार किया और उन्हें दूरदृष्टि और संकल्प वाला नेता बताया। उन्होंने दुबई की सराहने करते हुए कहा कि “दुबई जिस तरह से वैश्विक अर्थव्यवस्था, वाणिज्य और प्रौद्योगिकी का वैश्विक केंद्र बन रहा है, वह बहुत बड़ी बात है।”

आधुनिकता के साथ खतरा

उन्होंने कहा कि “आज हम 21वीं सदी में हैं। एक तरफ दुनिया आधुनिकता की तरफ बढ़ रही है तो पिछली सदी से चले आ रहे चैलेंजेस भी उतने ही व्यापक हो रहे हैं। खाद्य सुरक्षा हो… स्वास्थ्य सुरक्षा हो… जल सुरक्षा हो… ऊर्जा सुरक्षा हो… शिक्षा हो… समाज को समावेशी बनाना हो… हर सरकार अपने नागरिकों के प्रति अनेक दायित्वों से बंधी हुई है।”आगे उन्होंने कहा कि “आज हर सरकार के सामने सवाल है कि वो किस अप्रोच के साथ आगे बढ़े। मेरा मानना है कि आज विश्व को ऐसी सरकारों की जरूरत है जो समावेशी हों, जो सबको साथ लेकर चलें।”

Also Read:-