India News (इंडिया न्यूज), PM Modi US Visit : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस का दौरा खत्म कर अमेरिका पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने खुद गुरुवार सुबह एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी की वो वॉशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं। आज गुरुवार को पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी के साथ ये उनकी पहली मुलाकात होगी। दोनों की मुलाकात के दौरान टैरिफ समेत सुरक्षा-सहयोग से लेकर कई मुद्दों पर बातचीत हो सकती है। बता दें कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बाद व्हाइट हाउस में मेहमान बनने वाले नरेंद्र मोदी तीसरे विदेशी नेता हैं। नरेंद्र मोदी का यह दौरा भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों के लिए खास अहमियत रखता है।
तुलसी गबार्ड से की मुलाकात
ट्रंप प्रशासन में बुधवार को ही तुलसी गबार्ड की नियुक्ति हुई है। नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर के तौर पर सीनेट ने उनके पक्ष में मतदान किया है। इसी के साथ तुलसी गबार्ड अमेरिका की 18 इंटेलिजेंस एजंसियों की प्रमुख बन गई हैं। इसी वजह से अमेरिका पहुंचते ही सबसे पहले पीएम मोदी ने उनसे मिलना उचित समझा। उनको बधाई दी और उनसे भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। वह हमेशा से दोनों देशों में बेहतर रिश्ते की की समर्थक रही हैं।
पीएम उद्योग जगत के नेताओं से भी करेंगे मुलाकात
पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे पर भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान भी सामने आया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि, ये दोनों देशों की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय है। मंत्रालय ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा अमेरिकी कैबिनेट के सदस्यों और उद्योग जगत के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
इसके अलावा पीएम मोदी ने भी एक्स पर लिखा कि, ‘सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। मैं प्रेसीडेंट ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हम लोगों के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।’
अमेरिकी दौरे से पहले पीएम मोदी ने फ्रांस का दौरा किया था। उन्होंने पेरिस AI एक्शन समिट में हिस्सा लिया। इस समिट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा हुई। समिट की अध्यक्षता उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ मिलकर की।