India News (इंडिया न्यूज), PM Narendra Modi Thailand visit: कुछ ही दिन पहले म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप आया। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जहां बड़ी-बड़ी बिल्डिंग भूकंप से ताश के पत्ते की तरह ढह गई। अब पीएम मोदी उसी देश के दौरे पर जा रहे हैं। बता देंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड के लिए रवाना हो गए हैं। आज से पीएम मोदी थाईलैंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी बैंकॉक में प्रधानमंत्री पटोंगटार्न शिनावात्रा से बातचीत करेंगे, जहां व्यापार मुद्दों पर अहम चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी 4 अप्रैल 2025 को होने वाले 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता थाईलैंड कर रहा है।प्रधानमंत्री का यह थाईलैंड का तीसरा दौरा होगा। इसके साथ ही पीएम मोदी श्रीलंका भी जाएंगे। बिम्सटेक के लिहाज से पीएम मोदी का दोनों देशों का दौरा काफी अहम है, क्योंकि श्रीलंका और थाईलैंड बिम्सटेक का हिस्सा हैं।
इस देश का भी करेंगे दौरा
सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि वह अगले तीन दिनों में थाईलैंड और श्रीलंका का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि इन देशों के साथ वह बिम्सटेक देशों के साथ भारत के सहयोग को बढ़ाने के लिए आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।उन्होंने कहा कि बैंकॉक में मैं प्रधानमंत्री पटोंगतर्न शिनावात्रा से मिलूंगा और भारत-थाईलैंड मैत्रीपूर्ण संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करूंगा। उन्होंने बताया कि मैं बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न से भी मुलाकात करूंगा।
व्यापारिक संबंधों में मजबूती आने की उम्मीद
पीएम मोदी की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में मजबूती आने की उम्मीद है। दरअसल, एक तरफ भारत का तेजी से बढ़ता बाजार थाईलैंड के निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, वहीं दूसरी तरफ थाईलैंड में भारतीय कंपनियों का निवेश भी बढ़ रहा है।
क्या है बिम्सटेक(BIMSTEC)?
बिम्सटेक का मतलब है बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन यानी बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल। यह अंतरराष्ट्रीय संगठन दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों को जोड़ता है। इस संगठन में बंगाल की खाड़ी से सटे सात देश शामिल हैं, जिनमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड शामिल हैं।
महेंद्रगढ़ में मिले शव के टुकड़े..देखकर कांप गई रूह, परिजनों ने किसी भी तरह की साजिश से किया इनकार
शरीर के किस हिस्से को सबसे पहले अपना शिकार बनाता है Uric Acid का दर्द, कई बार तो खा जाता है ऐसा कि…?