India News (इंडिया न्यूज), PM Modi Plan Against Trump Tariff Policy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नई पॉलिसी से पूरी दुनिया में टैरिफ वॉर छेड़ दी है। ट्रंप ने इस जिद में अपने जिगरी दोस्त पीएम नरेंद्र मोदी से भी नाराजगी मोल लेली है। ट्रंप ने खुलेआम भारत पर रेसीप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया था। हालांकि, भारत के प्रधानमंत्री भी कुछ कम नहीं हैं, उन्होंने ट्रंप के इस प्लान से निपटने का तरीका खोज निकाला है। उन्होंने एक ऐसा प्लान बनाया है, जिससे भारत को कोई नुकसान नहीं होगा और अमेरिका के साथ 2030 तक 500 अरब डॉलर बिजनेस डील भी नहीं रुकेगी।
कहां-कहां मिलेगी रियायत?
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का आरोप है कि भारत सबसे ज्यादा टैरिफ वसूलने वाले देशों में से एक है और इस वजह अमेरिका भी इस देश पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा। इस मामले को सुलझाने के लिए भारत ने कुछ एग्रीकल्चरल प्रोडक्ट्स पर टैरिफ निल करने का फैसला कर लिया है। इसके अलावा व्यापार समझौते के तौर पर कार, रसायन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल उपकरणों जैसे कई क्षेत्रों में भारत इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती करने के लिए भी तैयार है। वॉशिंगटन में इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है और इस काम में भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल की टीम लगी हुई है।
PM Modi के जिगरी यार ने भर दी भारत की झोली, कर दिया इतना इन्वेस्ट, चीन का चकरा गया माथा
क्या चाहता है अमेरिका?
भारत ने अमेरिका की खातिर कई उत्पादों पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है। मोटरसाइकिलों पर टैरिफ को 110% से घटाकर 100 फीसद किया गया है। अमेरिकी बॉर्बन व्हिस्की पर 50% से घटकर 30 फीसद हो गई है। इसके अलावा खबरें ऐसी भी हैं कि मसूर और मटर जैसी दालों पर जीरो टैरिफ की व्यवस्था भी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर औसतन सिर्फ 3 फीसद इंपोर्ट ड्यूटी लगती है, जो ट्रंप के अधिकारियों को भी बताया गया। इस बीच अमेरिका की भारत की एग्रीकल्चर पॉलिसी को लेकर चाहत भी खुलकर सामने आई है, भारत अपने कृषि बाजार को खोलने की बार-बार मांग हो रही है।
अंधेरे में रहेंगे 1.5 मिलियन अमेरिकी? इस शख्स ने निकाल दी दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति की हेकड़ी