India News (इंडिया न्यूज),BIMSTEC summit:बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी बैंकॉक पहुंच गए है। वहां पर उनका शानदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट मोदी-मोदी के नारे से गूंज उठा। पीएम मोदी वहां मौजूद भारतीय समुदाय का अभिवादन किया। पीएम मोदी आज से थाईलैंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी बैंकॉक में प्रधानमंत्री पटोंगटार्न शिनवात्रा से बातचीत करेंगे, जहां व्यापार मुद्दों पर अहम चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी 4 अप्रैल 2025 को होने वाले 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे। थाईलैंड 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है।
थाईलैंड की तीसरी यात्रा
यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी। इसके साथ ही पीएम मोदी श्रीलंका भी जाएंगे। पीएम मोदी की दोनों देशों की यात्रा बिम्सटेक के लिहाज से काफी अहम है, क्योंकि श्रीलंका और थाईलैंड बिम्सटेक का हिस्सा हैं।
श्रीलंका भी जाएंगे पीएम मोदी
सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में पीएम मोदी ने बताया कि अगले तीन दिनों में वह थाईलैंड और श्रीलंका जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन देशों के साथ ही वह बिम्सटेक देशों के साथ भारत के सहयोग को बढ़ाने के लिए आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
बिम्सटेक क्या है?
बिम्सटेक का मतलब है बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन यानी बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन। यह अंतरराष्ट्रीय संगठन दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों को जोड़ता है। इस संगठन में बंगाल की खाड़ी से सटे सात देश शामिल हैं, जिनमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड शामिल हैं।