India News (इंडिया न्यूज), Mauritius National Day Parade : पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉरीशस में है। उन्होंने यहां पर मॉरीशस के स्वतंत्रता दिवस में मुख्यअतिथि को लेकर हिस्सा लिया है। अब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है। जहां पीएम मॉरीशस नेशनल डे परेड के दौरान एक दम से खड़े होकर किसी को सैल्यूट करने लगे। पीएम का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया। असल में इस परेड में भारतीय नौसेना की टुकड़ी ने भी हिस्सा लिया। भारतीय नौसेना की टुकड़ी INS इम्फाल से परेड में मार्च करती हुई आई। इसी दौरान पीएम ने गौरवान्वित होते हुए सैल्यूट किया।

पीएम मोदी का ये क्षण कैमरे में केद हो गया। फिर क्या था पीएम मोदी कुछ करें और वो वायरल न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। इस वीडियो के साथ भी यही हुआ। वायरल वीडियो में स्टेज पर सभी नेता दिखाई दे रहे हैं। लेकिन पीएम मोदी सबसे अलग दिख रहे हैं। देश सर्वोच्च ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए पीएम लगातार काम करते रहते हैं इसका एक और उदाहरण मॉरीशस में नेशनल डे के अवसर पर देखने को मिला।

‘ये सब इंडिया कर रहा है…’ ट्रेन हाईजैक को लेकर शहबाज सरकार ने भारत पर ही थोप दिया आरोप, इस देश को लेकर भी दे डाली चेतावनी

पीएम मोदी को मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान

पीएम मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी दिया गया। इसके बाद उन्होंने पुरस्कार को भारत और मॉरीशस के बीच विशेष मैत्री और भारत के 1.4 बिलियन लोगों तथा मॉरीशस में रहने वाले 1.3 मिलियन भाइयों और बहनों को समर्पित किया।

इसके अलावा भारत-मॉरीशस के रिश्तों पर बोलते हुए भारतीय पीएम ने कहा कि, आज प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने का फैसला किया है। हमने तय किया है कि भारत मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा। यह ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ की ओर से मॉरीशस को एक गिफ्ट होगा।

मॉरीशस के राष्ट्रपति को पीएम मोदी का तोफा

पीएम मोदी ने मंगलवार 11 मार्च 2025 को मॉरिशस पहुंचकर वहां के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल और उनकी पत्नी वृंदा गोखुल से मुलाकात की। इस दौरान पीएम ने राष्ट्रपति गोखुल को भारत से तांबे और पीतल के बर्तन में महाकुंभ का गंगाजल कलश दिया। साल 2015 के बाद पीएम मोदी की ये दूसरी मॅारीशस यात्रा है।

‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी की ओर से भेंट…’ अफगानिस्तान के बाद इस देश के लिए संसद भवन बनाएगा भारत, PM Modi ने किया ऐलान