India News (इंडिया न्यूज), Pakistan New NSA : पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पूरे पाकिस्तान में भारत के पलटवार के डर से हाहाकार मचा हुआ है। पड़ोसी देश के नेता खौफ में आकर भारत को लगातार जंग और परमाणु बम की धमकी दे रहे हैं। अब जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार पाकिस्तान वो कदम उठाया है, जो आज से पहले नहीं हुआ है।

असल में पीएम शहबाज ने लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मलिक को नया राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यानी एएसए नियुक्त किया है। बता दें कि इससे पहले तक मोहम्मद आसिम मलिक इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के प्रमुख हैं। उन्हें अक्तूबर 2024 में ये पद सौंपा गया था।

भारत का डर, बदल डाला इतिहास

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक मौजूदा ISI प्रमुख को दोनों महत्वपूर्ण पदों पर एक साथ काम करने की जिम्मेदारी दी गई है। पाकिस्तान की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि, लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद आसिम मिलक डीजी आईएसआई तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। NSA का पद अप्रैल 2022 से खाली था, जब पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार को हटा दिया गया था। उस समय डॉ. मोईद यूसुफ NSA थे।

जनरल मोहम्मद आसिम मलिक पाकिस्तान के 10वें NSA हैं। ये बात तो साफ है कि पाकिस्तान में इस वक्त कोहराम मचा हुआ है। उनकी आर्मी चीफ अंडरग्राउंड हो गया है। पीएम शहबाज की हालत तो इतनी खराब हो गई की उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

भारतीय सेनाओं को फ्री हैंड

पीएम मोदी की तरफ से पहले ही भारत की तीनों सेनाओं को फ्री हैंड दिया जा चुका है, जिसका मतलब है कि अब सेना तय करेगी की पाकिस्तान पर कब, कहां और कैसे एक्शन लेना है। इसकी वजह से पाकिस्तानियों की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है। पाकिस्तान की सेना और सरकार बहुत अच्छे से जानती है कि वो किसी भी हाल में भारत का मुकाबला नहीं कर पाएंगे। इसी वजह से अब वो दूसरे देशों से मदद मांग रहे हैं।

तुम हिंदू हो… जब पाकिस्तान में एक मुस्लिम संत ने खोल दी अजीत डोभाल की पोल, धरी रह गई थी जासूसगिरी

Pahalgam Attack के शैतानों का क्या हाल करेंगे PM Modi? ताकतवर दोस्त के कान में बताया राज, जानें क्या होने वाला है