India News (इंडिया न्यूज), Shehbaz Sharif On India : पड़ोसी देश पाकिस्तान में सरकार किसी कि भी हो लेकिन उनका निशाना हमेशा भारत ही होता है। वहां पर हमेशा तुलना भारत से की जाती है। भारत को हराने और पीछे छोड़ने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, ये जानते हुए कि भारत और पाकिस्तान में अब कोई भी तुलना नहीं है। दुनिया में इस वक्त भारत की तूती बोल रही है। वहीं पाकिस्तान अपना पुराना रिवाज निभाते हुए हमेशा कटोरा लेकर पहुंच जाते हैं। अब इसी कड़ी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भड़की जनता को शांत करने के लिए पाकिस्तान की तुलना भारत से की है। शनिवार, 22 फरवरी को पीओकेके मुजफ्फराबाद के डेरा गाजी खान में एक रैली को संबोधित करते हुए पाक की आवाम को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए हैं।
रैली को संबोधित करते हुए पाक पीएम ने कहा कि, अगर हमने भारत को नहीं हराया तो मेरा नाम बदल देना। हालांकि, पाकिस्तानी पीएम की यह चुनौती किसी जंग के लिए नहीं बल्कि तरक्की को लेकर दी है। शरीफ ने कहा कि, अगर पाकिस्तान तरक्की के मामले में भारत से आगे नहीं निकलता है, तो मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है। इस दौरान रैली में हजारों लोग मौजूद थे और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री काफी आक्रामक रूप में दिखे।
आक्रामक दिखे पीएम शहबाज शरीफ
POK में हुई रैली में पीएम शहबाज शरीफ काफी आक्रामक दिखे। यहां पर उन्होंने कई विकास परियोजनाओं को लॉन्च किया और पाकिस्तान को मौजूद चुनौतियों से बाहर निकालकर एक महाने देश बनाने की कसम खाई। इस दौरान पीएम शरीफ काफी आक्रामक दिखे उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान को एक महान राष्ट्र बनाएंगे और भारत से कहीं आगे निकल जाएंगे। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक शहबाज शरीफ ने पूरे आत्मविश्वास के साथ ऐलान किया है कि पाकिस्तान का भविष्य महानता के लिए बना है और उन्होंने देश को समृद्धि की ओर ले जाने का वादा भी किया।
बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए पीएम शहबाज
पाकिस्तानी पीएम ने कहा, उनके नेतृत्व में पाकिस्तान कर्ज पर निर्भर रहने के बजाए आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था बनाने पर ध्यान दे रहा है। उन्होंने हाल ही में देश में महंगाई में आई कमी की ओर इशारा करते हुए दावा किया कि जब उनकी सरकार ने देश में आई तब देश में महंगाई 40 प्रतिशत पर थी वहीं अब यह घटकर मात्र 2 प्रतिशत रह गई है। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने उनके बयान को काफी मजेदार बताया है। यहां तक कि कई एक्स यूजर्स ने शहबाज शरीफ को नए-नए नाम भी बताने लगे है।