India News (इंडिया न्यूज), Shehbaz Sharif On India : पाकिस्तान के डबल स्टैंडर्ड को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया अच्छे से वाकिफ है। भारत कई बार पाकिस्तान की साजिशों से इंटरनेशनल मंचों पर पर्दा हटा चुका है। जब भी कुछ ऐसा होता है तो पाकिस्तान खुद को आतंकग्रस्त देश बताता है। जबकि 5 फरवरी बुधवार को POK में आंतकियों का जमावड़ा लगा हुआ था। इस पर पीएम शहबाज के मुंह से कुछ नहीं निकला। लेकिन कश्मीर को लेकर भारत को एक बार फिर से नसीहत दे डाली है। नई चाल चलते हुए पीएम शहबाज शरीफ ने भारत से बातचीत की पैरवी की है। इसके अलावा एक बार फिर यूएन वाला बम फोड़ा है।
‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ पर मुजफ्फराबाद में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए पीएम शहबाज ने अपना वहीं पुराना राग अलापा। बता दें कि ‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ हर साल कश्मीरियों के प्रति समर्थन प्रदर्शित करने के लिए मनाया जाता है। इसी में जैश, लश्कर और हमास के आतंकी भी पीओके में जुटे थे।
शरीफ ने फिर उगला जहर
पीओके की विधानसभा में शरीफ ने कहा कि, हम कश्मीर सहित सभी मुद्दों का समाधान बातचीत के जरिए चाहते हैं। हालांकि, वह इस दौरान जहर उगलने से बाज नहीं आए। उन्होंने अपने संबोधन में आर्टिकल 370 का जिक्र किया। यूएन का जिक्र कर उन्होंने भारत को नसीहत देने की हिमाकत की। शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत को पांच अगस्त 2019 की सोच से बाहर आना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र से किए गए वादों को पूरा करना चाहिए तथा वार्ता शुरू करनी चाहिए। बता दें कि भारत ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था. साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था।
भारत पर लगाया आरोप
भारत के साथ बात करने के साथ ही शहबाज भारत पर हथियार जमा करने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हथियार जमा करने से शांति नहीं आएगी और इस क्षेत्र के लोगों की किस्मत नहीं बदलेगी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत से समझदारी से काम करने का आग्रह किया और कहा कि प्रगति का रास्ता शांति है। वैसे ये कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान शांति की बात करके, भारत के खिलाफ आतंकी साजिशें करता रहा है। जिसका भारत ने मुह तोड़ जवाब दिया है।