India News (इंडिया न्यूज), Refugees In PoK: पाकिस्तान पर भरोसा कर भारत छोड़ने वाले लोग आज ऐसी दुर्दशा झेल रहे हैं कि देखकर दुनिया कांप जाए। इन लोगों को पाकिस्तान में शरण लिए हुए 30 साल बीत गए हैं लेकिन आज भी ये लोग कैंप्स में जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। इन्हें वोट जैसे बेसिक अधिकारों से भी दूर रखा गया है। पाकिस्तान सरकार अपना इतना बड़ा फेलियर छुपाए बैठी है लेकिन अब बदहाली झेल रहे शरणार्थी चीख पड़े हैं। उन्होंने शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर जैसे देश चलाने वाले लोगों को अल्टीमेटम दे दिया है।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सैकड़ों परिवार शरणार्थियों वाली जिंदगी जी रहे हैं। 1989 में एलओसी पार करके आए ये लोग पाकिस्तान पर भरोसा करके आज भी पछता रहे हैं। अपने हक के लिए दशकों से लड़ रहे PoK के इन शरणार्थियों ने अब प्रशासन को अल्टीमेटम दे दिया है। पाकिस्तान के अखबार द डॉन के मुताबिक शरणार्थी वर्किंग कमेटी ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वो आंदोलन करेंगे और राजनीतिक बहिष्कार पर उतर आएंगे।
बता दें कि शरणार्थी वोट देने, को फिर से बसाने, वित्तीय मदद देने, शिक्षा और रोजगार देने जैसी बेसिक सुविधाओं की डिमांड कर रहे हैं। इस इलाके में 95 सौ परिवारों के करीब 46 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं जिनके लिए एक नॉर्मल नागरिकों तरह लाइफ जीना भी सपना है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इन शरणार्थियों को 1500 रुपये मासिक भत्ता देने का वादा किया था जिसके इंतजार में लोगों की आखें थक गई हैं।