India न्यूज़ (इंडिया न्यूज़), Plane Plane Crash: पोलैंड में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को एक छोटा विमान वारसॉ के पास हवाई क्षेत्र में एक हैंगर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। पोलैंड के स्वास्थ्य मंत्री एडम निडजिल्स्की ने ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी है।
तूफानी मौसम के चलते हुई ये घटना
दमकल विभाग की प्रवक्ता मोनिका नोवाकोवस्का-ब्रिंडा ने बताया कि तूफानी मौसम के कारण विमान के पायलट और चार अन्य लोगों ने हैंगर में शरण ले रखी थी, लेकिन मध्य पोलैंड के क्रिसिनो में दोपहर के वक्त हुई दुर्घटना में इन सभी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए हैं।
दुर्घटना कि जांच अभी जारी
क्रिसिनो प्रांत के गवर्नर सिल्वेस्टर डाब्रोवस्की ने कहा कि घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। क्रिसिनो वॉरसॉ के उत्तर पश्चिम में 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दमकल कर्मियों और हवाई एंबुलेंस ने घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया। पुलिस Poland Plane Crash दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- Health Ministry: ई-सिगरेट बेचने वाली 15 वेबसाइट को सरकार ने किया बैन, 4 संस्थानों ने काम करना किया बंद