India News (इंडिया न्यूज़),Prank Videos: सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रैंक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। हमें आए दिन एक नए तरह का प्रैंक देखने को मिलता रहता है। जिसमें वीडियो मेकर किसी भी व्यक्ति के साथ उसे बिना बताए मजाक करते हैं। कुछ लोग इस तरह के वीडियो को मजाक में लेते हैं। वहीं कुछ लोगों का रिएक्शन भी देखने को मिलता है। रूस से ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।
पड़ोसी ने की शिकायत
वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति एक महिला के साथ प्रैंक करते दिख रहे हैं। जिसमें हाउस पार्टी के दौरान वो किचन में खाना बना रही महिला के पास धुआं बम फेंक देते हैं। जिसके बाद मजाक करने वाले व्यक्ति का मजाक उनपर ही भारी पड़ता है। खाना बना रही महिला इस मजाक से गुस्सा हो जाती हैं। जिसके बाद महिला मजाक के रिएक्शन में रसोई से उबलते पानी का बर्तन लेकर निकलती है। जिसे वह मजाक करने वाले पर फेंक देती है। फिर प्रैंक करने वाला व्यक्ति दर्द से कराहने लगता है।
लोगों का कमेंट
इस घटना में घायल हुए व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है। इस घटना से पहले हीं उनके पड़ोसी ने शोर के कारण पुलिस को शिकायत की थी। जिसपर कार्रवाई करते हुए उपस्थित लोगों पर जुर्माना लगाया गया। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो में कई लोगों ने अपना कमेंट दिया है। लोगों ने इस महिला को काफी गलत बताया है।
Read Also:
- Ira Khan Wedding Card: आइरा ने शेयर किया शादी का यूनिक कार्ड, पायजामा पार्टी से लेकर संगीत सेरेमनी तक की बताई डिटेल्स । Ira Khan Wedding Card: Ira shared the unique wedding card, told details from pajama party to sangeet ceremony (indianews.in)
- Chiranjeevi ने किया बड़ा ऐलान, अयोध्या राम मंदिर के लिए करेंगे यह काम, फैंस कर रहे तारीफ । Chiranjeevi made a big announcement, talked about donating for Ayodhya Ram temple, fans are praising (indianews.in)