India News (इंडिया न्यूज), PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। पीएम मोदी आज न्यूयॉर्क के नासाउ कोलिजियम में प्रवासी भारतीयों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब हमारा नमस्ते भी मल्टीनेशनल हो गया है। लोकल से ग्लोबल हो गया है और ये सब आप लोगों की वजह से हुआ है। ये हर भारतीय ने किया है, जो भारत को अपने दिल में रखता है।

पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिकी धरती पर भारत माता की जय। जब मैं किसी पद पर नहीं था। तब भी मैंने अमेरिका के करीब 29 राज्यों का दौरा किया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैं किसी सरकारी पद पर नहीं था। तब भी मैं आपके स्नेह को समझता था, आज भी समझता हूं। उसके बाद जब मैं सीएम बना तो तकनीक के जरिए आपसे जुड़ने का सिलसिला जारी रहा। पीएम रहते हुए मुझे आपसे अपार स्नेह और अपनापन मिला है। 

हम कहीं भी बस जाएं हमारी भारतीयता की भावना कभी नहीं बदलती है: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान आगे कहा कि मैंने हमेशा प्रवासी भारतीयों की ताकत को समझा है। आप हमेशा मेरे लिए भारत के सबसे मजबूत ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। मैं आप सभी को एंबेसडर कहता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम एक और महान बनकर आगे बढ़ रहे हैं। अलग-अलग भाषाओं के बावजूद भी हमारी भावनाएं एक है। वो भावना भारतीयता की भावना है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया से जुड़ने की यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। त्याग करने वाले ही आनंद उठा सकते हैं। हम भारतीय चाहे किसी भी देश में चले जाए, वहां रहने लगे, वहां बस जाए, लेकिन हमारे अंदर से भारतीयता की भावना नहीं बदलती है। 

रशियन नहीं इस देश की महिलाएं है सबसे ज्यादा खूबसूरत, इनके आगे ‘इंद्रलोक की अप्सराएं’ भी है फेल

राष्ट्रपति जो बाइडेन का किया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का धन्यवाद किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति बिडेन को धन्यवाद दूंगा और आपका भी धन्यवाद करूंगा। भारत और अमेरिका लोकतंत्र के उत्सव में एक साथ हैं। अमेरिका में चुनाव होने जा रहे हैं और भारत में भी हो चुके हैं। भारत में हुए चुनाव अब तक के सबसे बड़े चुनाव थे। पूरे यूरोप की कुल आबादी से ज्यादा मतदाताओं ने भारत में मतदान किया है। 

दुनिया की सबसे खूबसूरत रानी जिसे देखकर कई राजाओं का फिसल जाता था दिल, जानिए कैसे रखती थी अपनी सुंदरता को बरकरार?