India News (इंडिया न्यूज), Protests Against Elon Musk And Tesla : राष्ट्रपति ट्रंप के खास दोस्त और DOGE के चीफ एलन मस्क की परेशानी एक बार फिर से बढ़ते हुए दिखाई दे रही हैं। असल में न्यूयॉर्क शहर में शनिवार को टेस्ला डीलरशिप के बाहर एक बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। इस प्रदर्शन में मस्क और ट्रंप के आदेशों के तहत संघीय कार्यबल में व्यापक कटौती का विरोध किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह प्रदर्शन “टेस्ला टेकडाउन” नाम से आयोजित हुआ, जो मस्क को निशाना बनाते हुए देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा था।

जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप ने (Department of Government Efficiency) DOGE का प्रमुख नियुक्त किया है। इसी के बाद से मस्क संघीय सरकार को छोटा करने के लिए एक बड़ा अभियान चला रहे हैं। इस अभियान के तहत अभी तक बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला गया है। इसकी वजह से जनता मस्क और ट्रंप दोनों के खिलाफ विरोध कर रहे हैं।

यूरोप के छोटे से देश ने दिखाई सुपरपावर को आंखें, बंद कर दी अमेरिकी सेना को मिलने वाली सप्लाई, Zelensky के साथ हुई तीखी बहस Trump को पड़ेगी महंगी

“टेस्ला जलाओ, लोकतंत्र बचाओ”

न्यूयॉर्क में टेस्ला डीलरशिप के बाहर हो रहे प्रदर्शन में लोगों ने ‘टेस्ला जलाओ लोकतंत्र बचाओ’ और ‘अमेरिका में कोई तानाशाह नहीं’ जैसे नारे लगाए। न्यूयॉर्क के अलावा अमेरिका में जैक्सनविले, फ्लोरिडा और टक्सन, एरिजोना जैसे शहरों में भी ऐसे प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। जहां प्रदर्शनकारियों ने टेस्ला शोरूम के सामने धरना दिया और यातायात अवरुद्ध किया।

क्यों हो रहे हैं प्रदर्शन?

DOGE में एलन मस्क के नेतृत्व में किए जा रहे इस कटौती अभियान का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अमेरिकी सरकार में अब तक 100,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है या उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर किया गया है। इसमें परमाणु हथियारों से संबंधित कर्मचारी, बर्ड फ्लू जैसे प्रकोप से लड़ने वाले वैज्ञानिक और बिजली आपूर्ति के अधिकारी भी शामिल हैं। इसी वजह से जनता के एक बड़े वर्ग में आक्रोश पैदा कर रहा है. इस विरोध के चलते मस्क और उनकी प्रमुख कंपनी टेस्ला को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

टेस्ला और मस्क के खिलाफ बढ़ रहा आक्रोश

टेस्ला और मस्क के खिलाफ जनता का आक्रोश का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि विरोध प्रदर्शन के आयोजकों ने वेबसाइट Actionnetwork.org पर लोगों से टेस्ला के स्टॉक को खत्म करने और धरना लाइनों में शामिल होने का आह्वान किया है। अभिनेता और फिल्म निर्माता एलेक्स विंटर ने कहा, मस्क को टेस्ला से अलग करना इस प्रशासन और इसके विशेषाधिकारों के खिलाफ एक सार्थक झटका होगा।

खतरे में सनातनी, हिंदुओं के इस देश में मची तबाही, स्थिति भयावह