India News (इंडिया न्यूज), Putin Threat Viral After Trump Comment: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए दिन अपने ऊल-जलूल बयानों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के सीजफायर का क्रेडिट ले लिया, जो बाद में झूठा पाया गया। इसके अलावा वो लगातार यूक्रेन-रूस जंग में भी घुसने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की तो मजबूरी है लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन उनकी एक नहीं सुन रहे हैं। ट्रंप ने हाल ही में झुंझला कर पुतिन को ‘पागल’ कहा तो पुतिन ने भी ऐसी भयानक धमकी दे डाली कि पूरा अमेरिका कांप गया।

दरअसल, हाल ही में ट्रंप ने एक पोस्ट करते हुए कह दिया था कि ‘पुतिन पूरी तरह से पगला गए हैं, वो आग से खेल रहे हैं’। उनका कहना था कि वो युद्ध विराम की कोशिशें नहीं कर रहे हैं। यही नहीं उन्होंने एक बार फिर से जेलेंस्की को बेइज्जत करते हुए ये कह दिया था कि उनके मुंह से हमे बकवास ही निकलती है। अब पुतिन की तरफ से भी जवाब आ चुका है, जिससे जाहिर है कि अमेरिका और रूस के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पुतिन, ट्रंप पर बुरी तरह चिढ़े हुए हैं और उन्हें जवाब देने का तरीका ढूंढ़ निकाला है।

दावा किया जा रहा है कि ट्रंप, रूस पर तगड़े प्रतिबंध लगाने और यूक्रेन पर लगी पश्चिमी हथियारों के उपयोग की सीमा बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। दूसरी तरफ ‘खूंखार तानाशाह’ कहे जाने वाले पुतिन ने अमेरिका को आंख दिखाई है। उन्होंने ट्रंप को जवाब देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और जूम जैसी अमेरिकी टेक कंपनियों पर नकेल कसने का फैसला किया है। उन्होंने साफ-साफ ऐलान कर दिया है कि कुछ कंपनियां रूस विरोधी तरीके से काम कर रही हैं, जिनका अब गला दबाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा है कि इन कंपनियों के बदले घरेलू सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन ढूंढे़ जाएंगे।

आ गया ‘तीसरे विश्व युद्ध का सियार’? ट्रंप के अहंकार पर रूस ने तोड़ी चुप्पी, अंदर तक कांप गए लंबी-लंबी फेंकने वाले