India News (इंडिया न्यूज),Russia:रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तीन साल के युद्ध में पहली बार यूक्रेन के साथ सीधे तौर पर शांति वार्ता का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन के ईस्टर युद्ध विराम के बाद वे और युद्ध विराम के लिए तैयार हैं। लेकिन शांति वार्ता की बात करने वाले पुतिन अब यूक्रेन को दूसरे मोर्चे पर झटका देने की तैयारी में हैं। युद्ध से थके रूस को जैसे ही उत्तर कोरिया से नया ‘तोहफा’ मिला, माहौल फिर से गरमाने लगा।पहली बार रूसी सैनिकों को उत्तर कोरिया के बेहद खतरनाक 240mm M1991 रॉकेट सिस्टम के साथ देखा गया है। यह वही हथियार है जो एक झटके में मैदान में तबाही मचा सकता है। इस तोहफे ने साफ कर दिया है कि रूस और उत्तर कोरिया की दोस्ती अब कूटनीतिक तौर पर ही नहीं, बल्कि बारूद की भाषा में भी मजबूत हो रही है।

वीडियो से खुला पोल

यूक्रेन के डिफेंस एक्सप्रेस पोर्टल के मुताबिक, पत्रकार यूरी बुटुसोव ने 20 अप्रैल को एक वीडियो शेयर किया जिसमें रूसी सैनिक एक बड़े हैंगर में M1991 MLRS पर एंटी-ड्रोन नेट लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक रूसी तकनीशियन कैमरे की तरफ देखकर बेलगोरोड शहर को “हैलो” कहता है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह वीडियो रूसी सैन्य अड्डे का है।

उत्तर कोरिया से आए हथियार

यूक्रेन के डिफेंस इंटेलिजेंस के प्रमुख किरिलो बुडानोव के अनुसार, रूस को अब तक उत्तर कोरिया से 120 M1991 यूनिट मिल चुकी हैं, और इतनी ही संख्या में मिलने वाली हैं। यह M1991 दरअसल सोवियत ‘उरगन’ का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसमें 22 लॉन्च ट्यूब हैं और यह करीब 90 किलोग्राम वजन वाले हाई-एक्सप्लोसिव रॉकेट दाग सकता है।वीडियो में सैनिक इस रॉकेट सिस्टम को मेटल नेट से ढकते नजर आ रहे हैं। यह नेट यूक्रेनी ड्रोन हमलों से बचाने के लिए लगाया जा रहा है, जिससे पता चलता है कि रूस न सिर्फ नए हथियार ला रहा है, बल्कि उन्हें ‘ड्रोन वॉर’ के लिए भी उपयुक्त बना रहा है।

रॉकेट लॉन्चर ही नहीं, रूस को उत्तर कोरिया से बड़ी मात्रा में आर्टिलरी शेल भी मिल रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर कोरिया के राजिन बंदरगाह से लाखों गोले रूस के सुदूर पूर्व में भेजे गए हैं, जिनका सक्रिय रूप से यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है।

वायरल होने के लिए बीच सड़क पर लगा डाली कुर्सी, नवाबी दिखाने के बाद पुलिस ने किया वो हाल, जिंदगीभर नहीं भूल पाएगा शख्स

जेडी वेंस के शाकाहारी होने के पीछे किसका हाथ, भारत से कौन सी खास चीज ले जाएंगी उपराष्ट्रपति की भारतीय पत्नी उषा?

दरिंदा निकला पति, पत्नी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, फटी रह गईं परिजनों की आंखें