इंडिया न्यूज, न्यूयार्क:
अमेरिका में एक बार फिर से नस्लीय हमले को अंजाम दिया गया है। न्यूयॉर्क के बफेलो शहर में एक किशोर ने सुपरमार्केट में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें 10 लोगों को मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन 13 लोगों को गोली मारी गई है, उनमें से 11 अश्वेत हैं। यह हमला भी उस क्षेत्र में हुआ, जहां ज्यादातर अश्वेत लोग रहते हैं। घटना शनिवार दोपहर को 2:30 बजे की है। इस समय भारत में रात के 12 बज रहे थे। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

मीलिट्री ड्रेस में आया था हमलावर

Racial attack in America

बताया गया है कि शनिवार को एक किशोर मीलिट्री ड्रेस में सुपरमार्केट के बाहर पहुंचा था। वह हथियारों से लैस था। उसने आर्मी जैसा ही एक हेलमेट पहना हुआ था। इस हेलमेट में कैमरा भी लगा था, जिससे हमले की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही थी। वाहन से उतरते ही उसने सुपरमार्केट के बाहर खड़े लोगों पर अचानक से फायरिंग की। पहले 4 लोगों को गोलियां लगी, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई।

सिक्योरिटी गार्ड की हत्या

Racial attack in America

बफेलो शहर के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गेंड्रोन ने शुरूआत में स्टोर के बाहर 4 लोगों को गोली मारी। तभी स्टोर के अंदर एक सिक्योरिटी गार्ड ने हमलावर पर पलटवार किया लेकिन वह बुलेट प्रूफ से ढका हुआ था इस कारण वह बच गया। तभी हमलावर ने सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी। वह सिक्योरिटी गार्ड एक रिटायर पुलिसकर्मी था।

आरोपी गिरफ्तार, जांच शुरू

फिलहाल इस हमले की जांच अमेरिका की फेडरल ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन ने शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तर करके उससे पूछताछ की जा रही है। ऋइक के बफेलो फील्ड आफिस के इनचार्ज स्टीफन बेलोंगिया ने बताया कि हम इस घटना की जांच हेट क्राइम और नस्लीय उकसावे से प्रेरित चरमपंथ के मामले के तौर कर रहे हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube