India News (इंडिया न्यूज), Indian Wins Big Ticket Lottery : इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि नौकरी के लिए बढ़ी संख्या में भारतीय खाड़ी देशों की तरफ कूच करते हैं। कुछ भारतीय तो दशकों से वहां रह रहे हैं। अब इसी कड़ी में ओमान में रह रहे एक भारतीय प्रवासी की मिनटों में जिंदगी बदल गई।

असल में गुरुवार को उस शख्स ने अबू धाबी के बिग टिकट ड्रॉ में 1.5 करोड़ दिरहम (35 करोड़ रुपये) जीते हैं। करोड़ो रूपए जीतने वाले का नाम रमेश मुल्लनकिल वेल्लिलापुल्लिथोदी है, जो भारत के केरल राज्य के रहने वाले हैं। खबरों के मुताबिक केरल राज्य के रहने वाले हैं। 45 साल के रमेश ने सीरीज 273 का ग्रैंड प्राइज अपने नाम किया है।

कई सालों से खरीद रहे थे टिकट, 30 मार्च को खुली किस्मत

बता दें कि रमेश पिछले 33 साल से ओमान में रह रहे हैं और कई वर्षों से बिग टिकट में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उन्होंने टिकट नंबर 375678 पर यह इनाम जीता। 30 मार्च को उन्होंने यह टिकट खरीदा था। रमेश अपने दोस्तों के साथ हर महीने टिकट खरीदते थे। रमेश ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह जीतेंगे। रमेश ने आगे अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में बयान नहीं कर सकता। जब मुझे फोन आया तो यकीन ही नहीं हुआ।

‘आगे भी खरीदते रहेंगे टिकट’

रमेश ने गल्फ न्यूज से बात करते हुए कहा कि, फोन आने से पांच मिनट पहले ही मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा था कि चेक करो, लेकिन कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं जीत जाऊंगा।’ फिलहाल वह अभी भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि इतनी बड़ी रकम जीत ली है। वह इसका आगे क्या करेंगे, अभी इस पर कोई प्लान नहीं बनाया है। उन्होंने कहा है कि टिकट सभी दोस्त मिलकर खरीदते थे, इसलिए वह उनके साथ इनाम को शेयर करेंगे। रमेश ने यह भी कहा कि वह आगे भी बिग टिकट खरीदना जारी रखेंगे।

Video : भारत में वक्फ कानून का विरोध, पड़ोसी देश पाकिस्तान में समर्थन, आखिर कैसे हो गया है अजूबा?

भारतीय सेना से सीखे पाकिस्तान, मर रहे बलूच शख्स की पानी में बचाई जान, पूरा मामला जान हर हिंदुस्तानी को होगा गर्व