India News (इंडिया न्यूज), Why Trump Pause Tariff New Rules: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक चौंकाने वाले फैसलों से पूरी दुनिया में छाए हुए हैं। अप्रैल महीने की शुरुआत में ट्रंप ने दुनिया भर के कई देशों पर रेसीप्रोकल टैरिफ थोप दिया था, जिसमें भारत भी शामिल था। अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने 90 दिनों के लिए टैरिफ के नए नियमों पर रोक लगा दी है। कई बार मीडिया के सामने टैरिफ को लेकर अपने फैसले को सही ठहराने के बाद भी उन्होंने अपने कदम वापस खींच लिए हैं। इस शर्मिंदगी के पीछे की वजह अब सामने आई है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को टैरिफ नीति पर यू-टर्न लेते हुए 75 देशों को बड़ी राहत दे डाली है और 90 दिन तक रेसिप्रोकल टैरिफ पर रोक लगा दी है। ये काम ट्रंप ने अपने उस स्टेटमेंट के बाद किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मेरी नीतियां कभी नहीं बदलेंगी’। ट्रंप के इस फैसले के पीछे एक मजबूरी छुपी है, जिसके बारे में हाल ही में खुलासा हुआ है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉन्ड बाजार में तेजी से गिरावट आई है और अमेरिका में आर्थिक संकट की आशंका और तेज हो गई है। इस वजह से ट्रंप के समर्थकों ने ही ट्रंप के फैसले का विरोध शुरू कर दिया था।

आखिर ट्रंप ने क्यों लगाया रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिनों का रोक, लेकिन इस तरह चीन की लगा दी वॉट, पीछे की वजह जान दंग रह गए दुनिया भर के देश

बताया जा रहा है कि समर्थकों की सलाह और कारोबारियों की नाराजगी को देखते हुए अपना ये फैसला वापस ले लिया है। ट्रंप ने फैसला लेने से पहले ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट के साथ लंबी मीटिंग ली थई। दावा किया जा रहा है कि 90 दिनों तक रोक के बाद मार्केट को मॉनीटर किया जाएगा और हालातों को देखते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस पूरे मामले पर ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट का दावा भी काफी दिलचस्प है, उन्होंने कहा कि 90 दिन की रोक लगाना राष्ट्रपति की रणनीति है, जो पहले से ही तय थी।

चीन पर अमेरिका ने क्यों लगाया टैरिफ? ट्रंप ने दिया ऐसा जवाब सुन दंग रह दुनिया भर के ताकतवर देश, सदमे में शी जिनपिंग