India News (इंडिया न्यूज),India Pakistan Conflict:चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को पाकिस्तान के साथ संघर्ष पर बात की। सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ एक नई लक्ष्मण रेखा खींची है। उम्मीद है कि यह ऑपरेशन दुश्मनों के लिए सबक लेकर आया होगा। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने 7 मई को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीधा संघर्ष देखने को मिल रहा था। पाकिस्तान ने भारत पर हमले की कई नाकाम कोशिशें की थीं, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था।
पाकिस्तान इससे कुछ न कुछ जरूर सीखेगा-अनिल चौहान
इस पर जनरल अनिल चौहान ने कहा कि आने वाले समय में पाकिस्तान इससे कुछ न कुछ जरूर सीखेगा। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कहा कि हम करीब दो दशक से इस आतंकी युद्ध में फंसे हैं और हमने कई लोगों को खोया है। हम इसे खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष में हमने एक नई लक्ष्मण रेखा खींची है। इसके साथ ही हमने पाकिस्तान के 300 किलोमीटर अंदर तक ठिकानों पर निशाना साधा है। वहां मौजूद आतंकी और उनके ठिकानों को तबाह कर दिया है।
कूटनीतिक संबंध बनाए रखने का दौर खत्म- सीडीएस
पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर सीडीएस चौहान ने कहा कि अब भारत बिना रणनीति के कुछ नहीं करता। पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक संबंध बनाए रखने का दौर खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि ताली बजाने के लिए दो हाथ लगते हैं, लेकिन अगर बदले में सिर्फ दुश्मनी मिले तो दूरी बनाए रखना समझदारी भरा फैसला है। भारत हर मोर्चे पर पाकिस्तान से आगे है। यह बदलाव किसी संयोग से नहीं, बल्कि सोची-समझी रणनीति का नतीजा है।
युद्ध पहले जैसे नहीं रहे- जनरल चौहान
जब सीडीएस से भविष्य के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब युद्ध पहले जैसे नहीं रहे। अब युद्ध जमीन, हवा, समुद्र के साथ-साथ साइबर और अंतरिक्ष जैसे नए क्षेत्रों में लड़े जा रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी स्वदेशी तकनीक का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया गया है। इसका नतीजा हम सबने देखा है। युद्ध के दौरान सिर्फ दुश्मन ही चुनौती नहीं होता बल्कि आजकल एक और चुनौती होती है- गलत सूचना और अफवाहें, जिससे समय बर्बाद होता है। हमें लोगों को इन अफवाहों से भी बचाना है।
मुख्तार अंसारी के बेटे को मिली कर्मों की सजा! अब हाथ से विधायकी भी जाएगी, जानें क्या पूरा मामला?