India News (इंडिया न्यूज), US Aircraft Carrier In South Korea: ‘बदतमीजी की तो कुचले जाओगे!’ अमेरिका ने इस अंदाज में उत्तर कोरिया को संदेश दिया है। कुछ दिन पहले किम जोंग उन ने क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया था। इसके जवाब में अमेरिका ने अपने युद्धपोतों का पूरा बेड़ा दक्षिण कोरिया भेज दिया है। रविवार को अमेरिका का विमानवाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसन दक्षिण कोरिया के बुसान बंदरगाह पर पहुंचा। अमेरिका-दक्षिण कोरिया गठबंधन की ताकत दिखाने के लिए यह कदम उठाया गया है। दक्षिण कोरियाई नौसेना ने कहा, ‘यह तैनाती उत्तर कोरिया की धमकियों का जवाब है और हमारे सैन्य सहयोग की ताकत को दर्शाता है।’

किम जोंग उन क्या जवाब देंगे?

23 फरवरी को उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था। किम जोंग उन ने भी अपनी ‘परमाणु शक्ति की तैयारी’ दोहराई। अमेरिकी जहाज की तैनाती के बाद उत्तर कोरिया की प्रतिक्रिया की संभावना भी बढ़ गई है। इससे पहले जब यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट कोरियाई क्षेत्र में आया था, तब प्योंगयांग ने मिसाइल दागकर विरोध जताया था।

‘औकात में रहना…!’ कौन था वो नेता? जिसने ट्रंप से साथ बैठक से पहले ही जेलेंस्की को दे डाली थी चेतावनी

दक्षिण कोरिया भी तनाव में

दक्षिण कोरिया में करीब 28,500 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। सियोल की सुरक्षा अमेरिका के ‘न्यूक्लियर अंब्रेला’ पर निर्भर करती है। लेकिन ट्रंप की विदेश नीति पर सवाल उठ रहे हैं। सियोल के अंतरराष्ट्रीय संबंध विशेषज्ञ डैन पिंकस्टन ने कहा, ‘दक्षिण कोरिया फिलहाल शांत रहने की रणनीति अपना रहा है। वे चाहते हैं कि ट्रंप कनाडा, मैक्सिको और चीन पर ध्यान केंद्रित करें, ताकि कोरिया को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े।’

महाकुंभ की सफलता के लिए PM मोदी ने मांगी थी मुराद, सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद खोले राज