इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : ऋषि सुनक एक बार ब्रिटेन के पीएम बनते -बनते रह गए थे ,लेकिन एक बार फिर ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं। आपको बता दें, कंजर्वेटिव पार्टी के 100 नेताओं ने ऋषि सुनक का समर्थन किया है। अगर उनके प्रतिद्वंदी को 100 नेताओं से कम का समर्थन मिलता है तो वह खुद ही पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद के मजबूत उम्मीदवार बन जाएंगे।
ज्ञात हो,लिज ट्रस ने 20 अक्टूबर 2022 को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद एक बार फिर ब्रिटेन में सियासी संकट बढ़ गया है। वहीं लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, जहाँ सबसे ज्यादा फायदा भारतीय मूल के ऋषि सुनक को होता दिखाई दे रहा है। सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं। साथ ही बोरिस जॉनसन और कैबिनेट सदस्य पेनी मोर्डौंट भी PM पद की रेस में शामिल हैं। इन दोनों से पीएम की कुर्सी तक पहुँचने के लिए सुनक को इनका सामना करना है।
सर्वे रिपोर्ट में भी भारतीय मूल के ऋषि सुनक का डंका
आपको बता दें, ब्रिटेन में एक सर्वे रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि ब्रिटेन के मतदाता अगले प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन पर ऋषि सुनक और पेनी मोर्डौंट को पसंद करते हैं। वहीं जब मतदाताओं को ऋषि सुनक और बोरिस जॉनसन में से एक का चुनाव करने के लिए कहा गया तो 44% मतदाताओं ने ऋषि सुनक और 31% ने पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को चुना।
ब्रिटेन के पीएम इतिहास में लीज का सबसे छोटा कार्यकाल
जानकारी हो, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में लिज ट्रस का अब तक का सबसे छोटा कार्यकाल रहा। उन्होंने 6 सितंबर 2022 को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद संभाला था और 20 अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया। इससे पहले यह रिकार्ड टोरी पार्टी के जॉर्ज कैनिंग के नाम था, जो साल 1827 में मात्र 119 दिन तक प्रधानमंत्री पद संभाला था। आपको बता दें, लीज के हाथों ही ऋषि सुनक को शिकस्त मिली थी और अब मौका ऐसा है लीज के इस्तीफे के बाद ऋषि एक बार फिर ब्रिटेन के पीएम बनने की ओर तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं।